15 डॉक्टरों पर FIR दर्ज... ढाई साल बाद सामने आई बड़ी लापरवाही, जानें क्या है पूरा मामला

Edited By Updated: 07 Jan, 2026 08:48 PM

after two and a half years an fir has been registered against 15 doctors

राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके स्थित प्रतिष्ठित एरा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से डॉक्टरों की गंभीर लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला मरीज की सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने उसके पेट में सर्जिकल औजार छोड़ दिया, जिसकी वजह से महिला को...

नेशनल डेस्क: राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके स्थित प्रतिष्ठित एरा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से डॉक्टरों की गंभीर लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला मरीज की सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने उसके पेट में सर्जिकल औजार छोड़ दिया, जिसकी वजह से महिला को करीब ढाई साल तक असहनीय दर्द झेलना पड़ा और शरीर में संक्रमण फैल गया। कोर्ट के सख्त आदेश के बाद ठाकुरगंज पुलिस ने अस्पताल के 15 डॉक्टरों के खिलाफ धोखाधड़ी और जानलेवा लापरवाही के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सर्जरी के दौरान छोड़ा औजार, टांके लगाकर भेज दिया घर

पीड़िता रूप सिंह, जो एल्डिको सिटी की निवासी हैं, ने अपनी शिकायत में बताया कि फरवरी 2023 में पेट दर्द की शिकायत के बाद उन्हें एरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने भारी लापरवाही करते हुए उनके पेट में सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट छोड़ दिया और ऊपर से टांके लगाकर ऑपरेशन पूरा कर दिया। इसके बाद महिला को लगातार दर्द होता रहा, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने गंभीरता से लेने के बजाय दर्द निवारक दवाएं देकर इलाज चलता रखा और इस दौरान लाखों रुपये वसूल लिए।

अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देख रह गई हैरान

पीड़िता का आरोप है कि अगस्त 2025 में जब दर्द असहनीय हो गया तो एरा हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसमें पेट के अंदर सर्जिकल औजार साफ नजर आ रहा था। इसके बावजूद डॉक्टरों ने रिपोर्ट छिपाने की कोशिश की और झूठी रिपोर्ट बनाकर इसे एपेंडिसाइटिस बताते हुए दोबारा ऑपरेशन की सलाह दे दी। संदेह होने पर महिला ने दूसरे अस्पताल में जांच कराई, जहां 20 अगस्त 2025 को सर्जरी कर पेट से औजार निकाला गया।

आईसीयू तक पहुंची हालत, कोर्ट के आदेश पर FIR

बताया जा रहा है कि इस लापरवाही के चलते महिला की हालत इतनी बिगड़ गई कि उसे आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। मामला अदालत तक पहुंचा, जहां पेश किए गए सबूतों के आधार पर कोर्ट ने ठाकुरगंज थाने को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। इसके बाद पुलिस ने एरा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 15 डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। केस में 13 डॉक्टरों के साथ अस्पताल से जुड़े दो मालिकों का भी उल्लेख है, हालांकि मुख्य आरोप 15 डॉक्टरों पर तय किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!