Edited By Monika Jamwal,Updated: 04 May, 2022 01:18 PM

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स ने मंगलवार को ईद के मौके पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।
साम्बा : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स ने मंगलवार को ईद के मौके पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। साम्बा सेक्टर में आज अग्रिम चौकियों पर संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें बीएसएफ अधिकारियों ने शून्य रेखा पर पाक रेंजर्स को मिठाईयां भेंट की और ईद की शुभकामनाएं दी। बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि ‘बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों ने आज ईद के मौके पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित विभिन्न चौकियों पर सौहार्दपूर्ण माहौल में मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।