Baal Aadhar Card: क्या 5 साल से छोटे बच्‍चों के ल‍िए भी बनता है आधार कार्ड? जानें क्या है बाल आधार कार्ड और इसके जबरदस्त फायदे

Edited By Updated: 13 Nov, 2025 04:04 PM

can children under 5 years old also receive an aadhaar card learn about baal

आज के समय में आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक की पहचान का अहम दस्तावेज बन चुका है। बैंक से लेकर सरकारी योजनाओं तक, हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नवजात और छोटे बच्चों के लिए भी आधार कार्ड बनवाया जा सकता है। इसे ‘बाल आधार कार्ड’...

नेशनल डेस्क: आज के समय में आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक की पहचान का अहम दस्तावेज बन चुका है। बैंक से लेकर सरकारी योजनाओं तक, हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नवजात और छोटे बच्चों के लिए भी आधार कार्ड बनवाया जा सकता है। इसे ‘बाल आधार कार्ड’ कहा जाता है और यह 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बनाया जाता है। इस कार्ड का रंग नीला होता है इसलिए इसे कई बार ‘ब्लू आधार कार्ड’ भी कहा जाता है।

क्या है बाल आधार कार्ड?
बाल आधार  UIDAI द्वारा जारी किया जाने वाला ऐसा पहचान पत्र है, जो 0 से 5 साल तक के बच्चों के लिए होता है। इसकी खासियत यह है कि इस उम्र में बच्चों का बायोमेट्रिक डेटा नहीं लिया जाता। कार्ड बच्चे की जनसांख्यिकीय जानकारी (जैसे नाम, जन्मतिथि, पता) और माता-पिता के आधार कार्ड से लिंक होकर बनाया जाता है। जब बच्चा 5 साल का होता है, तब उसे फोटो और बायोमेट्रिक (उंगलियों के निशान, आंखों की स्कैन और चेहरा) अपडेट करवाना होता है। फिर 15 साल की उम्र पर एक बार फिर अपडेट जरूरी होता है, ताकि जानकारी सटीक बनी रहे।

ऑनलाइन ऐसे बनवाएं बाल आधार कार्ड
UIDAI की वेबसाइट से आप बच्चे का आधार कार्ड घर बैठे बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। बस इन 6 आसान चरणों को फॉलो करें:
➤ UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
➤ मेरा आधार सेक्शन में जाएं और अपॉइंटमेंट बुक करें विकल्प पर क्लिक करें।
➤ नया आधार चुनें और अपना मोबाइल नंबर व कैप्चा कोड दर्ज करें।
➤ परिवार के मुखिया के साथ संबंध में “बच्चा (0-5 वर्ष) ऑप्शन चुनें।
➤ बच्चे का नाम जन्मतिथि और पता दर्ज करें, साथ ही जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता के आधार कार्ड की जानकारी जोड़ें।
➤ नजदीकी आधार सेवा केंद्र में अपनी अपॉइंटमेंट बुक करें और तय तारीख पर जाकर प्रक्रिया पूरी करें।


ऑफलाइन तरीके से भी बनवा सकते हैं बाल आधार कार्ड
प्रक्रिया इस प्रकार है:
➤ UIDAI की वेबसाइट से नजदीकी केंद्र का पता लगाएं।
➤ केंद्र पर जाकर अधिकारी को बताएं कि आप बाल आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं।
➤ बच्चे की जानकारी भरकर नामांकन फॉर्म जमा करें।


साथ में ये जरूरी दस्तावेज लगाएं:
➤ बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
➤ माता-पिता का आधार कार्ड
➤ पता प्रमाण पत्र (राशन कार्ड, बिजली बिल आदि)
➤ बच्चे की दो पासपोर्ट साइज फोटो
➤ अधिकारी दस्तावेज जांचने के बाद आधार पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करेंगे।
➤ सबसे खास बात बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता, चाहे आप इसे ऑनलाइन कराएं या ऑफलाइन।


बाल आधार कार्ड के फायदे
➤ बच्चे को एक आधिकारिक पहचान पत्र मिल जाता है।
➤ स्कूल एडमिशन, मिड-डे मील योजना, या टीकाकरण कार्यक्रमों में आसानी होती है।
➤ कई सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ बाल आधार के जरिए लिया जा सकता है।
➤ स्वास्थ्य और पोषण कार्यक्रमों में बच्चे की पहचान आसान होती है।
➤ आगे चलकर PAN कार्ड, बैंक अकाउंट या बीमा सेवाओं से जोड़ना सुविधाजनक हो जाता है।
➤ यात्रा या होटल चेक-इन के समय भी यह कार्ड पहचान के रूप में मान्य होता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!