AAP विधायकों की कनाडा एयरपोर्ट से ही वापसी से भारतीय सियासतदानों की भी हुई किरकिरी!

Edited By Vatika,Updated: 25 Jul, 2018 10:06 AM

canada denies aap mla entry

कनाडियन इमीग्रेशन अधिकारियों द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के 2 विधायकों कुलतार सिंह संधवा व अमरजीत सिंह संदोआ को कनाडा एयरपोर्ट से ही वापस भेजने के मामले में देश भर के सियासतदानों की दुनिया भर में किरकिरी हुई है। देश ही नहीं विदेश का भी मीडिया भारतीय...

जालंधर/ नर्इ दिल्ली: कनाडियन इमीग्रेशन अधिकारियों द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के 2 विधायकों कुलतार सिंह संधवा व अमरजीत सिंह संदोआ को कनाडा एयरपोर्ट से ही वापस भेजने के मामले में देश भर के सियासतदानों की दुनिया भर में किरकिरी हुई है। देश ही नहीं विदेश का भी मीडिया भारतीय नेताओं की सार्थकता पर सवाल करता दिखाई दे रहा है।

PunjabKesari

इससे यह भी साफ है कि जिस प्रकार भारत में हर अपराध को सियासी दबाव में दबाने की कोशिश होती रहती है और कानून किताबों से निकल कर जमीनी रूप में लागू ही नहीं हो पा रहे।सियासी जानकारों की मानेंतो कनाडा अपने देश में किसी अन्य देश की सियासत को पैर पसारने नहीं देना चाहता और कनाडा में बाहरी देशों कीराजनीतिक सरगर्मियों को रोकने के प्रति सख्त दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि कनाडियन अम्बैसी ने आप के इन दोनों विधायकों को न सिर्फकनाडा में एंट्री ही करने दी बल्कि उन्हें यह भी कहा कि अगर अगली बार आना हो तो अपने साथ अपना सारा कनाडा का प्रोग्राम लेकर आएं।
PunjabKesari
ऐसे में सवाल उठता है कि अब अगर कोई बड़ा चेहरा भी विदेशी दौरे पर जाता है तो उसे यह बताना होगा कि यह सियासी है निजी। इस मामले के बाद एयरपोर्ट पर भी नेताओं को जांच के नाम पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री पंजाब कै. अमरेद्र सिंह पर भी 2016 में कनाडा सरकार ने अपने देश में सियासी रैलियां न करने का आदेश देकर पाबंदी लगा दी थी जिसके बाद कैप्टन को अमरीका से कनाडा जाने की योजना रद्द करनी पड़ी थी। इससे पहले अमरीका में भारतीय अभिनेता शाहरुख खान की गहन चैकिंग की गई थी। जानकारों की मानें को रैफरैंडम खालिस्तान 2020 के लिए कनाडा और ब्रिटेन में बड़े स्तर पर आंदोलन किए जा रहे हैं पर इन पर कोई रोक लगाने के प्रति कनाडा सरकार गंभीर नहीं है। इसके  समान ही कनाडा में कश्मीर की आजादी के नाम पर फंड इकट्ठा किया जाना जारी है। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!