Heavy Rain Alert: सावधान! IMD ने कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया, मॉनसून का कहर जारी, बढ़ सकती हैं लोगों की मुश्किलें

Edited By Updated: 30 Jul, 2025 12:30 PM

caution imd has issued an alert of heavy rains in many states

देश के कई हिस्सों में मॉनसूनी बारिश ने भयंकर तबाही मचा रखी है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, ओडिशा और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है।...

नेशनल डेस्क: देश के कई हिस्सों में मॉनसूनी बारिश ने भयंकर तबाही मचा रखी है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, ओडिशा और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। सड़कें तालाब बन गई हैं, खेत-खलिहान जलमग्न हैं और कई जगहों पर भूस्खलन ने यातायात को ठप कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज भी कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

हिमाचल में बादल फटने से तबाही, 3 की मौत
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार रात बादल फटने और फ्लैश फ्लड (अचानक आई बाढ़) ने भारी तबाही मचाई। इस आपदा में एक ही परिवार के 3 लोगों की जान चली गई। तेज बारिश के साथ आए मलबे और बड़े-बड़े पत्थरों ने घरों और दुकानों को तहस-नहस कर दिया है। मंडी के 5 किलोमीटर के दायरे में सड़कों पर मलबा ही मलबा बिखरा है। बिजली की सप्लाई ठप है और प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया है। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी हैं। कांगड़ा जिले में भी भारी बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग ने आगे भी बारिश की चेतावनी दी है।
 

मध्य प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात
मध्य प्रदेश के गुना जिले में भारी बारिश ने जल प्रलय की स्थिति पैदा कर दी है। यहाँ के कलोरा में 70 साल पुराना डैम का वेस्टवियर टूट गया, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए। सड़कें, खेत, मकान और दुकानें पानी में डूब गईं। न्यू सिटी कॉलोनी में एक मंज़िल तक मकान पानी में डूबे हुए हैं और नीचे रखा सारा सामान बह गया है। लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। प्रशासन ने आसपास के गाँवों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया और बाकियों को घरों में रहने की सलाह दी है।

उज्जैन में भी बारिश ने कहर बरपाया है। लालबाई फूलबाई चौराहे के पास नगर निगम के कांजी हाउस की दीवार ढह गई, जिसके नीचे कार और स्कूटी दब गईं। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 34 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

राजस्थान में रेवा नदी उफान पर
राजस्थान के झालावाड़ में लगातार बारिश के कारण रेवा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। नदी के उफान ने आसपास के गाँवों और पत्थर की खदानों में पानी भर दिया, जिससे खदान मालिकों को करोड़ों का नुकसान हुआ है। कई गाँवों में 8 से 10 फीट तक पानी भर गया, जिससे लोगों का सारा सामान खराब हो गया। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया है।

उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा प्रभावित
उत्तराखंड के सोनप्रयाग में भारी बारिश और भूस्खलन ने केदारनाथ यात्रा को बार-बार प्रभावित किया है। सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर भूस्खलन के कारण सड़क बंद हो गई और यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है। प्रशासन ने मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन बारिश के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
IMD ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी बारिश की संभावना है। विभाग ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और सावधानी बरतने की अपील की है। वैज्ञानिक दिव्या ई. सुरेंद्रन ने चेतावनी दी है कि बारिश का यह दौर अभी जारी रहेगा, जिससे हालात और गंभीर हो सकते हैं। बाढ़ और बारिश से प्रभावित इलाकों में प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज़ कर दिए हैं। लोगों से नदियों और निचले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!