जिस मरे बेटे के क्रियाकर्म पर परिवार में पसरा था मातम, रिश्तेदार बोले वो तो घर में जिंदा है...उड़े सभी के होश

Edited By Updated: 06 Nov, 2025 12:32 PM

chanderpur surajpur chhattisgarh young man alive after death family declear so

यह मामला सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा—छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के चंदरपुर में ऐसा चौंकाने वाला वाकया सामने आया है, जो सीधे किसी फिल्मी कहानी जैसा लगता है। वह युवक, जिसे परिजनों ने मृत समझकर दफना दिया था, अचानक ज़िंदा अपने घर लौट आया।

नेशनल डेस्क:  यह मामला सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा—छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के चंदरपुर में ऐसा चौंकाने वाला वाकया सामने आया है, जो सीधे किसी फिल्मी कहानी जैसा लगता है। वह युवक, जिसे परिजनों ने मृत समझकर दफना दिया था, अचानक ज़िंदा अपने घर लौट आया।

घटना के केंद्र में है चंदरपुर (ढुंढरा) का पुरषोत्तम। शनिवार को उसके परिवार में मातम पसरा था और घर में शोक हो रहा था। पर अगले ही पल, खुशियों और चौंकाने वाली भावनाओं का एक तूफ़ान घर में दौड़ पड़ा।

सूरजपुर पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के अनुसार, मानपुर इलाके के एक कुएं में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। पुलिस ने आसपास के इलाकों में इसकी सूचना भेजी। वहीं, पुरषोत्तम दो दिन पहले ही लापता हो चुके थे और परिजन उन्हें खोज रहे थे। जल्दीबाजी में परिवार ने शव की पहचान अपने बेटे के रूप में कर दी। पुलिस की मौजूदगी में शव को दफनाया गया।

शोक मना रहे परिवार और रिश्तेदारों के लिए चमत्कार तब हुआ जब कुछ अन्य रिश्तेदार घर आए और सूचना दी कि पुरषोत्तम घर में जीवित हैं। इस खबर ने सभी के होश उड़ा दिए। जब पुरषोत्तम अपने परिवार के सामने खड़े हुए, तो खुशी और विस्मय का मिश्रण देखने लायक था।

हालांकि यह खुशी का पल पुलिस के लिए अब नई चुनौती खड़ी कर गया है। सवाल यह है कि वह कुएं में पाया गया शव असल में किसका था। पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने बताया कि शव की जांच के लिए उसके कपड़े और अन्य सामग्री सुरक्षित रखी गई है। अगर परिजन औपचारिक रूप से दावा करते हैं, तो शव को कब्र से निकालकर सटीक पहचान की जाएगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!