Edited By Parveen Kumar,Updated: 28 Nov, 2023 12:54 AM

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर अपने चुनावी वादों को पूरा करने में 'विफल' रहने का आरोप लगाया। खरगे ने आरोप लगाया कि उन्होंने और उनके परिवार ने पिछले 10 वर्षों...
नेशनल डेस्क : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर अपने चुनावी वादों को पूरा करने में 'विफल' रहने का आरोप लगाया। खरगे ने आरोप लगाया कि उन्होंने और उनके परिवार ने पिछले 10 वर्षों में राज्य को "लूटा" है। उन्होंने तेलंगाना का पहला दलित मुख्यमंत्री बनाने का वादा “तोड़ने” के लिए केसीआर से सवाल पूछा।
खरगे ने कहा, “उन्होंने (केसीआर) कहा था कि वह एक दलित को मुख्यमंत्री बनाएंगे, लेकिन क्या उन्होंने ऐसा किया?” उन्होंने तेलंगाना की जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं करने के लिए भी राव पर निशाना साधा, जिसमें प्रत्येक परिवार को एक नौकरी, दलितों को तीन एकड़ जमीन और गरीबों को दो बीएचके वाला मकान प्रदान करना शामिल था।
कांग्रेस प्रमुख ने आरोप लगाया कि केसीआर परिवार ने 'धरणी' एकीकृत भूमि अभिलेख प्रबंधन प्रणाली और कालेश्वरम सिंचाई परियोजना के माध्यम से तेलंगाना को लूट लिया। उन्होंने कहा कि 2014 में जब तेलंगाना का गठन हुआ था तब यह एक राजस्व अधिशेष वाला राज्य था। खरगे ने आरोप लगाया कि आज यह कर्ज में डूबे राज्य में बदल गया है, जिसके कारण कल्याणकारी योजनाएं लागू नहीं की जा रहीं। कांग्रेस प्रमुख ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लोगों से नहीं मिलते और अपने फार्महाउस में रहते हैं।