तेलंगाना सरकार का बड़ा फैसला- Almont Kid सिरप में मिला खतरनाक कैमिकल, बिक्री पर लगी रोक

Edited By Updated: 10 Jan, 2026 09:26 PM

sale of almont kid syrup banned in telangana

बच्चों में एलर्जी और अस्थमा के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली सिरप 'अल्मोंट-किड' (Almont-Kid) के एक खास बैच को लेकर देशभर में हड़कंप मच गया है। CDSCO कोलकाता की लैब रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि बिहार स्थित कंपनी ‘ट्रिडस रेमेडीज’ (Tridus Remedies)...

नेशनल डेस्क: बच्चों में एलर्जी और अस्थमा के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली सिरप 'अल्मोंट-किड' (Almont-Kid) के एक खास बैच को लेकर देशभर में हड़कंप मच गया है। CDSCO कोलकाता की लैब रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि बिहार स्थित कंपनी ‘ट्रिडस रेमेडीज’ (Tridus Remedies) द्वारा निर्मित बैच नंबर AL-24002 की दवा न केवल मिलावटी है, बल्कि बच्चों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें- Trump’s Aspirin addiction: 325 मिलीग्राम एस्पिरिन की डोज़ से अनबैलेंस हुए ट्रंप, डॉक्टरों ने दी ये बड़ी चेतावनी!

दवा में मिला घातक खतरनाक कैमिकल

जांच में पता चला है कि इस सिरप में 'इथाइलीन ग्लाइकॉल' की मात्रा तय मानकों से कहीं अधिक है। विशेषज्ञों के अनुसार यह एक औद्योगिक रसायन है जिसका उपयोग गाड़ियों के कूलेंट (Anti-freeze) बनाने में होता है। यह रसायन बच्चों की किडनी को पूरी तरह फेल कर सकता है और उनके तंत्रिका तंत्र यानि की Nervous System) पर घातक प्रहार करता है।

PunjabKesari

प्रशासन का सख्त एक्शन

स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी ड्रग इंस्पेक्टरों को निर्देश दिया है कि वे मेडिकल स्टोर्स और अस्पतालों से इस जहरीले बैच का स्टॉक तुरंत जब्त करें। कंपनी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

PunjabKesari

अभिभावकों के लिए जरूरी सूचना

प्रशासन ने अपील की है कि यदि आपके घर में बैच नंबर AL-24002 की 'अल्मोंट-किड' सिरप है, तो उसे तुरंत फेंक दें और अपने डॉक्टर से संपर्क करें। किसी भी संदिग्ध दवा की जानकारी देने के लिए विभाग ने एक टोल-फ्री नंबर भी जारी किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!