Shirdi Sai Temple: साईं बाबा मंदिर में दर्शन के बदले नियम, अब आम भक्तों को नहीं करना पड़ेगा इंतजार

Edited By Harman Kaur,Updated: 25 Jun, 2025 04:57 PM

changed rules for darshan in shirdi sai temple now  break darshan  will start

देश-विदेश से हर दिन हजारों श्रद्धालु शिरडी में साईं बाबा के दरबार में पहुंचते हैं। भारी भीड़ और दर्शन में लगने वाले समय को देखते हुए श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट ने एक अहम फैसला लिया है। अब साईं मंदिर में दर्शन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ‘ब्रेक...

नेशनल डेस्क: देश-विदेश से हर दिन हजारों श्रद्धालु शिरडी में साईं बाबा के दरबार में पहुंचते हैं। भारी भीड़ और दर्शन में लगने वाले समय को देखते हुए श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट ने एक अहम फैसला लिया है। अब साईं मंदिर में दर्शन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ‘ब्रेक दर्शन’ की शुरुआत की जा रही है।

VIP दर्शन के लिए तय होंगे समय
ट्रस्ट के सीईओ गोरक्ष गाडीलकर ने जानकारी दी कि नए नियम के तहत VIP और VVIP श्रेणी के भक्तों के लिए निर्धारित समय पर दर्शन की सुविधा दी जाएगी, जिससे जनरल दर्शन लाइन में लगे श्रद्धालुओं को बार-बार रोका न जाए।

ब्रेक दर्शन के लिए तय समय
- सुबह: 9:00 बजे से 10:00 बजे तक

- दोपहर: 2:30 बजे से 3:30 बजे तक

- रात: 8:00 बजे से 8:30 बजे तक

इन समयों के अलावा वीआईपी दर्शन नहीं होंगे। जबकि जनरल दर्शन लाइन बिना बाधा के चलती रहेगी।

क्यों लिया गया फैसला?
सीईओ गाडीलकर के अनुसार, अभी तक वीआईपी दर्शन के समय आम भक्तों की लाइन को कई बार रोका जाता था, जिससे उन्हें कई घंटे इंतजार करना पड़ता था। इससे न केवल जनरल भक्तों को परेशानी होती थी बल्कि वीआईपी दर्शन भी अव्यवस्थित हो जाते थे। ब्रेक दर्शन की सुविधा से अब दोनों ही वर्गों को सुविधाजनक दर्शन उपलब्ध होंगे।

दानदाताओं और VVIP के लिए भी व्यवस्था
दान करने वाले बड़े भक्तों और उच्च श्रेणी के वीवीआईपी के लिए भी अलग व्यवस्था बनाई गई है, जो ब्रेक दर्शन के दायरे से बाहर होगी।
 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!