भारतीय लोगों को बनाया दीवाना, अश्लील सामग्री से मार्केट में छा रहा चीनी ऐप

Edited By Yaspal,Updated: 29 Mar, 2019 06:08 PM

chinese app in market with crazy obscene content made by indians

भारत के छोटे शहरों के युवा चीनी लाइव स्ट्रीमिंग ऐप ''बिगो लाइव'' पर लॉगइन करके बॉलिवुड स्टार बनने और खूब पैसा कमाने के सपने देख रहे हैं। लेकिन इस ऐप में झोल है। बिगो ने भारत में...

नई दिल्ली: भारत के छोटे शहरों के युवा चीनी लाइव स्ट्रीमिंग ऐप 'बिगो लाइव' पर लॉगइन करके बॉलिवुड स्टार बनने और खूब पैसा कमाने के सपने देख रहे हैं। लेकिन इस ऐप में झोल है। बिगो ने भारत में 10,000 से ज्यादा पेड ब्रॉडकास्टर बना लिए हैं। इनमें से ज्यादातर होस्ट कम उम्र की महिलाएं हैं जो डांस करने का शौक रखती हैं। इनमें वे महिलाएं भी शामिल हैं जो लोगों से अश्लील बातें करती हैं। 

बिगो लाइव 300 से ज्यादा वेब एजेंसियों के माध्यम से अपने होस्ट बनाता है। यह अकसर छोटे शहरों के लोगों को टारगेट करता है। इसके बाद ब्रॉडकास्टिंग के तरीके सिखाता है। बता दें कि भारत में 6 करोड़ से ज्यादा लोग ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें से लगभग 5 लाख डेली यूजर हैं। 

एक सीनियर एग्जिक्यूटिव ने बताया कि बिगो लाइव ऐप्लिकेशन में चेतावनी दी गई है, 'अश्लील, पॉर्न, कॉपीराइट वाली सामग्री यहां नहीं प्रकाशित की जाएगी। इसको बैन किया जाएगा। हम इसकी 24 घंटे निगरानी करते हैं। जिसके बाद भी इस ऐप पर मौजूद कुछ समाग्री इन नियमों का उल्लंघन करती नजर आती है। 

इस पर मौजूद एक ब्रॉडकास्ट में एक महिला दिखती है जो नाइटड्रेस में बिस्तर पर लेटी है। इसे लगभग 2,080 लोगों ने देखा और लोगों ने वर्चुअल गिफ्ट भेजे। साथ ही लोगों ने सेक्शुअल डिमांड भी की। यहां मौजूद व्यूअर ज्यादातर पुरुष होते हैं। इस पर कई बार अश्लील मांगों के लिए पेटीएम से 100 रुपये ट्रांसफर करने की भी मांग की जाती है। 

बिगो लाइव पर एक होस्ट बहुत सारे गेस्ट का साथ जुड़ सकता है। बता दें कि इंटरनेट पर पहले से पॉर्न कैम ऑपरेशन्स की भरमार है लेकिन देसी मार्केट में यह शुरुआत है। यूट्यूब पर बिगो लाइव गर्ल्स सर्च करते ही सैकड़ों विडियोज आ जाते हैं। यह ऐप लाइवमी, मीम लाइव और योम लाइव जैसे ऐप्स को टक्कर दे रहा है। कंपनी दावा करती है कि इस ऐप के जरिए यूजर महीने में एक लाख तक की आमदनी कर सकते हैं। इसके अलावा फॉलोअर्स का टारगेट पूरा करने पर कंपनी की तरफ से सैलरी देने का भी दावा किया गया है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!