फेमस ब्रांड के नमकीन में कांच का टुकड़ा मिलने का दावा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट

Edited By rajesh kumar,Updated: 26 Nov, 2024 08:50 PM

claim of finding a piece of glass in a famous brand s namkeen

झारखंड के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि फेमस ब्रांड के नमकीन के पैकेट में कांच का टुकड़ा मिला। यह दावा Reddit पर '@Krrish_069'  नामक यूजर ने अपनी पोस्ट में किया, जिसमें उन्होंने नमकीन के पैकेट और कांच के टुकड़े की तस्वीरें भी साझा कीं।...

नेशनल डेस्क: झारखंड के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि फेमस ब्रांड के नमकीन के पैकेट में कांच का टुकड़ा मिला। यह दावा Reddit पर ''@Krrish_069'' नामक यूजर ने अपनी पोस्ट में किया, जिसमें उन्होंने नमकीन के पैकेट और कांच के टुकड़े की तस्वीरें भी साझा कीं। पोस्ट के बाद यह मामला तेजी से चर्चा में आ गया।

क्या है पूरा मामला?
व्यक्ति ने लिखा कि जब वह नमकीन खा रहा था, तो अचानक उसे अपनी जीभ पर एक ठंडी और चुभने वाली चीज महसूस हुई। तुरंत थूकने पर उसे एक छोटा कांच का टुकड़ा मिला। इस वजह से उसकी जीभ पर हल्की चोट भी आई। व्यक्ति ने तुरंत कंपनी को इसकी शिकायत दर्ज कराई और साथ ही इस घटना को सोशल मीडिया पर साझा किया।

Found this inside Haldiram Punjabi Tadka packet (Literally)
byu/Krrish_069 inindia


रेडिट पर पोस्ट का असर
पोस्ट में यूजर ने पैकेट की एक तस्वीर के साथ लिखा कि पैकेट पर कुछ ग्रामेटिकल गलतियां देखकर वह पहले से ही संशय में था। हालांकि, उसने इसे असली मानकर इस्तेमाल किया। यूजर ने कहा, ''मैंने ईमानदारी से कंपनी को शिकायत भेजी है, लेकिन मुझे ज्यादा उम्मीद नहीं है। लोगों को ऐसी चीजों के लिए जागरूक होना चाहिए।''

यूजर दे रहे प्रतिक्रियाएं

इस घटना पर कई लोगों ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी राय दी।

  • कुछ लोगों ने यूजर को उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी।
  • एक व्यक्ति ने दावा किया कि उसे भी कुछ महीने पहले ऐसा ही अनुभव हुआ था।
  • वहीं, कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में कहा, ''यह 10 प्रतिशत अतिरिक्त कांच का क्रंच है।''   


सावधानी की जरूरत
यह मामला उपभोक्ता सुरक्षा और खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता पर सवाल उठाता है। लोगों ने इस तरह की घटनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!