व्हाइट हाउस में हड़कंप: ट्रंप के कार्यक्रम के दौरान पीछे खड़ा शख्स अचानक बेहोश होकर गिरा, जानें फिर क्या हुआ

Edited By Updated: 07 Nov, 2025 11:01 AM

commotion in the white house during trump s program the person standing behind

अमेरिका के व्हाइट हाउस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ठीक पीछे खड़ा एक व्यक्ति अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। यह घटना ओवल ऑफिस में उस समय हुई, जब ट्रंप वजन घटाने वाली दवाओं की कीमतों में कटौती को लेकर ऐलान कर रहे थे। अचानक हुई...

नेशनल डेस्क: अमेरिका के व्हाइट हाउस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ठीक पीछे खड़ा एक व्यक्ति अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। यह घटना ओवल ऑफिस में उस समय हुई, जब ट्रंप वजन घटाने वाली दवाओं की कीमतों में कटौती को लेकर ऐलान कर रहे थे। अचानक हुई इस घटना के बाद कार्यक्रम को कुछ देर के लिए रोक दिया गया और मौके पर मौजूद मेडिकल टीम को तुरंत बुलाया गया।

क्या हुआ था व्हाइट हाउस में?
घटना के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के पीछे खड़े एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ गई. कुछ ही सेकंड में वह लड़खड़ाते हुए गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे संभाला और प्राथमिक चिकित्सा दी। ट्रंप भी तुरंत अपनी सीट से उठ खड़े हुए और पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से देखा। वहां मौजूद मीडिया और स्टाफ के बीच कुछ पल के लिए सन्नाटा पसर गया।

कौन है बेहोश होने वाला व्यक्ति?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेहोश होने वाले व्यक्ति का नाम गॉर्डन बताया जा रहा है, जो दवा कंपनी एली लिली (Eli Lilly) की टीम से जुड़े हैं। यह टीम कंपनी के सीईओ डेविड रिक्स के साथ ट्रंप के इस कार्यक्रम में शामिल हुई थी। गॉर्डन ओवल ऑफिस में ट्रंप के ठीक पीछे खड़े थे. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उनके गिरने से पहले डेविड रिक्स ने उन्हें संभालने की कोशिश की।
 


गर्मी और थकान बनी वजह
जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम शुरू होने से पहले और दौरान लगभग 30 मिनट तक सभी लोग खड़े थे। ओवल ऑफिस में मौजूद लोगों के मुताबिक, कमरे में हल्की गर्मी थी, जिसके कारण गॉर्डन को चक्कर आने लगे। डेविड रिक्स ने बताया कि यह सामान्य थकावट और गर्मी की वजह से हुआ। उन्होंने कहा, "अगर आप कभी ओवल ऑफिस में रहे हैं तो जानते होंगे कि वहां लंबे समय तक खड़ा रहना आसान नहीं होता।"

ट्रंप ने जताई चिंता, डॉक्टरों ने दी राहत की खबर
डोनाल्ड ट्रंप ने घटना के बाद कहा, “उन्हें थोड़ा चक्कर आ गया था, लेकिन अब वे बिल्कुल ठीक हैं। मेडिकल टीम ने उनकी जांच की और उन्हें बाहर भेजा गया है।” ट्रंप ने यह भी बताया कि उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कई यूज़र्स ने इस घटना पर चिंता जताई, तो कुछ ने व्हाइट हाउस की सुरक्षा और वातावरण को लेकर सवाल उठाए। वहीं, कुछ लोगों ने मेडिकल टीम की तत्परता की सराहना की, जिन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!