Edited By rajesh kumar,Updated: 26 Mar, 2023 08:10 PM
कांग्रेस ने रविवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के इस बयान पर पलटवार किया कि देश के लोग आंतरिक राजनीति को बाहर ले जा रहे हैं और कहा कि उन्हें मंत्री के रूप में ऐसे शख्स ने नियुक्त किया है जिसने विदेश में आंतरिक राजनीति के मामलों को नहीं ले जाने की लंबी...
नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने रविवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के इस बयान पर पलटवार किया कि देश के लोग आंतरिक राजनीति को बाहर ले जा रहे हैं और कहा कि उन्हें मंत्री के रूप में ऐसे शख्स ने नियुक्त किया है जिसने विदेश में आंतरिक राजनीति के मामलों को नहीं ले जाने की लंबी परंपरा को तोड़ा। पिछले बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद तेजस्वी सूर्या द्वारा बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में जयशंकर ने कहा, ‘‘इस देश के लोग आंतरिक राजनीति को बाहर ले जा रहे हैं और बाहर के लोग आंतरिक राजनीति में हस्तक्षेप कर रहे हैं।''
विदेश मंत्री की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा, ‘जिस शख्स ने आंतरिक राजनीति को बाहर नहीं ले जाने की लंबी परंपरा को तोड़ा, उन्होंने ही उनको (जयशंकर) मंत्री बनाया।'' रमेश ने कहा, ‘‘वह 2015 से इसे शातिराना ढंग से बाहर ले जा रहे हैं। लेकिन विदेश मंत्री इसे जाहिर तौर पर नहीं स्वीकारेंगे।''
जयशंकर की यह टिप्पणी कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी द्वारा हाल में लंदन में अपनी बातचीत के दौरान आरोप लगाए जाने के बाद आई कि भारतीय लोकतंत्र के ढांचे और देश के संस्थानों पर हमला हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गांधी पर विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करने और विदेशी हस्तक्षेप की मांग करने का आरोप लगाया, जबकि कांग्रेस ने मोदी द्वारा विदेश में आंतरिक राजनीति के मुद्दे उठाने के लिए पिछले उदाहरणों का हवाला देते हुए सत्तारूढ़ दल पर पलटवार किया।