Alert! सिगरेट से भी ज्यादा खतरनाक होता है भांग का सेवन, दे सकता है ये गंभीर रोग

Edited By Updated: 06 Aug, 2025 05:24 PM

consuming cannabis is more dangerous than cigarettes

भांग को अक्सर एक हल्के नशे के रूप में देखा जाता है और कई जगहों पर यह लीगल भी है, लेकिन हाल ही में सामने आई एक स्टडी ने इसके स्वास्थ्य पर असर को लेकर गंभीर चिंता जताई है। रिसर्च में दावा किया गया है कि लंबे समय तक भांग का सेवन करने से कैंसर का खतरा,...

नेशनल डेस्क : भांग को अक्सर एक हल्के नशे के रूप में देखा जाता है और कई जगहों पर यह लीगल भी है, लेकिन हाल ही में सामने आई एक स्टडी ने इसके स्वास्थ्य पर असर को लेकर गंभीर चिंता जताई है। रिसर्च में दावा किया गया है कि लंबे समय तक भांग का सेवन करने से कैंसर का खतरा, विशेषकर मुंह, गले और फेफड़ों से जुड़ा कैंसर, बढ़ सकता है।

भांग के धुएं में छिपे कैंसरकारी तत्व

जानकारों का कहना है कि भांग के धुएं में वही खतरनाक केमिकल्स होते हैं, जो तंबाकू के धुएं में पाए जाते हैं। इतना ही नहीं, भांग पीने वाले लोग अक्सर हर कश को ज्यादा देर तक फेफड़ों में होल्ड करके रखते हैं, जिससे ये हानिकारक तत्व शरीर में ज्यादा गहराई तक असर करते हैं।

यह भी पढ़ें - Heavy Rain Alert: 12 अगस्त तक भारी से अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने इन इलाकों के लिए जारी की सख्त चेतावनी

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की नई स्टडी का दावा

California University, San Diego के वैज्ञानिकों ने हाल ही में 45,000 से ज्यादा मरीजों की हेल्थ रिपोर्ट्स का विश्लेषण किया। उन्होंने पाया कि जो लोग लंबे समय से भांग का सेवन कर रहे थे, उनमें पांच साल के भीतर ओरल कैंसर यानी मुंह के कैंसर की संभावना तीन गुना ज्यादा पाई गई।

हानिकारक केमिकल्स कर रहे नुकसान

भांग के धुएं में Polycyclic Aromatic Hydrocarbons और Volatile Organic Compounds जैसे केमिकल्स होते हैं, जो शरीर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं। मुंह के अंदर मौजूद सेंसिटिव टिशूज और ब्लड वेसल्स इन केमिकल्स से प्रभावित होकर कैंसर जैसी बीमारी को जन्म दे सकते हैं।

भांग और सिगरेट, दोनों में नहीं है ज्यादा फर्क?

इस रिसर्च से यह स्पष्ट होता है कि भले ही भांग को सिगरेट की तुलना में कम हानिकारक माना जाता रहा हो, लेकिन भांग भी तंबाकू जितनी ही खतरनाक हो सकती है, खासकर जब इसे लम्बे समय तक नियमित रूप से लिया जाए। रिसर्च में बताया गया है कि जो लोग सप्ताह में कम से कम एक बार और लगातार पांच साल या उससे अधिक समय तक भांग का सेवन करते हैं, उनमें Pre-cancerous घाव बनने की संभावना बहुत ज्यादा होती है।

यह भी पढ़ें - बड़ी साजिश! अब पाकिस्तान करेगा इस देश की सीमा से भारत पर हमला, पाक सेना के अधिकारी ने खोला राज

यह स्टडी क्यों है अहम?

यह रिसर्च सिर्फ एक वैज्ञानिक अध्ययन नहीं, बल्कि एक चेतावनी भी है। भले ही भांग को कई जगहों पर लीगल कर दिया गया हो और कुछ हेल्थ कंडीशंस में इसे फायदेमंद भी माना जाता है, लेकिन इसके सेवन से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!