Edited By Pardeep,Updated: 17 Oct, 2025 12:59 AM

उत्तर प्रदेश के मथुरा में कर्ज से परेशान एक ऑटो चालक ने अपनी पत्नी को जहरीला पदार्थ पिलाने के बाद स्वयं भी जहर पी लिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ऑटो चालक योगेश (38) की आगरा के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो...
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के मथुरा में कर्ज से परेशान एक ऑटो चालक ने अपनी पत्नी को जहरीला पदार्थ पिलाने के बाद स्वयं भी जहर पी लिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ऑटो चालक योगेश (38) की आगरा के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, जबकि उसकी पत्नी रेणू (35) की जान बच गई।
रिफाइनरी थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि मूलरूप से हाथरस के सादाबाद थाना क्षेत्र के महावतपुर गांव का निवासी योगेश मथुरा की राधा विहार कॉलोनी में अपनी पत्नी रेणू और चार बच्चों मानसी (12), राधा (10), गिरधर (आठ) और तुलसी (पांच) के साथ रहता था। वर्मा ने बताया कि योगेश ने एक व्यक्ति से कर्ज लेकर अपने छोटे भाई के लिए एक ऑटो रिक्शा खरीदा था। हालांकि, दोनों भाई समय पर कर्ज की राशि नहीं चुका पाए।
थाना प्रभारी के अनुसार, कर्जदाता ने मंगलवार को बकाया राशि को लेकर योगेश के साथ कथित तौर पर मारपीट की और अपशब्द कहे। उन्होंने बताया, “इस घटना से आहत योगेश ने घर लौटकर अपनी पत्नी को सारी बात बताई और आत्महत्या करने की बात कही। रेणू ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन योगेश ने कथित तौर पर उसे धमकाकर जहर मिला पानी पीने के लिए मजबूर किया और फिर स्वयं भी पी लिया।”
पड़ोसियों ने दंपति को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि योगेश की गंभीर हालत के कारण उसे आगरा के एक अस्पताल में रेफर किया गया, जहां बुधवार को उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। जिला अस्पताल में भर्ती रेणू की हालत अब खतरे से बाहर है। वर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद योगेश का शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि योगेश को परेशान करने और कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने वाले व्यक्ति की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है