Edited By Seema Sharma,Updated: 01 Dec, 2021 04:36 PM

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने 15 दिसंबर से अनुसूचित अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों (scheduled international flights) का परिचालन फिर शुरू करने का फैसला टाल दिया है। DGCA ने कहा कि नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।
नेशनल डेस्क: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने 15 दिसंबर से अनुसूचित अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों (scheduled international flights) का परिचालन फिर शुरू करने का फैसला टाल दिया है। DGCA ने कहा कि नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।
डीजीसीए ने कहा वह इस बारे में अभी मंथन कर रहा है और जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाओं को वापस शुरू करने पर फैसला लेगा। डीजीसीए ने कहा कि वह कोरोना के नए वैरिएंट की गंभीरत की स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। नए वैरिएंट को लेकर पूरी समीक्षा और मंथन के बाद ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर विचार किया जाएगा।

पिछले महीने, सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के सामान्य परिचालन का फैसला किया था। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फैसला पर फिर से विचार करने को कहा था। बता दें कि covid-19 के चलते भारत आने-जाने वाली सामान्य अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन मार्च 2020 से ही निलंबित है।