Edited By rajesh kumar,Updated: 15 Mar, 2023 02:29 PM

मुंबई के लालबाग इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामना आया है। महीनों से लापता एक महिला का शव उसके ही घर में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है।
नेशनल डेस्क: मुंबई के लालबाग इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामना आया है। महीनों से लापता एक महिला का शव उसके ही घर सड़ी-गली अवस्था में मिला है। बेटी पर अपनी ही मां की हत्या कर महीनों से कपाट में बंद रखने का आरोप है। पुलिस ने मृतका की बेटी को हिरासत में लेने के बाद अब गिरफ्तार कर लिया है।
क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव
पहले के अपडेट के मुताबिक, पुलिस ने बताया महिला कई महीनों से गायब थी और महिला का एक रिश्तेदार मृतका के घर गया था, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद मिला। बदबू के कारण रिश्तेदार को शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी। शिकायत मिलने के बाद जब पुलिस अधिकारी बिल्डिंग में पहुंचे, तो उस वक्त घर में तलाशी अभियान के दौरान प्लास्टिक के एक बैग में महिला की लाश क्षत-विक्षत अवस्था में मिली जबकि अन्य हिस्से पानी की टंकी में फेंके पाए गए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस हिरासत में बेटी
डीसीपी प्रवीण मुंधे ने बताया कि, '53 वर्षीय महिला का सड़ा हुआ शव लालबाग इलाके में एक प्लास्टिक की थैली में मिला था। डीसीपी ने आगे कहा कि बीना की पीएम और ऑटोप्सी रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत की असली वजह सामने आ सकेगी। फिलहाल मृतक महिला की 21 वर्षीय बेटी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।' मृतका की पहचान वीना प्रकाश जैन के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।