इस विधायक पर रेप का तीसरा मामला दर्ज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Edited By Updated: 11 Jan, 2026 07:25 PM

this is the third rape case registered against this mla police have arrested hi

केरल के विधायक राहुल मामकूटथिल एक बार फिर गंभीर आरोपों के घेरे में आ गए हैं। उनके खिलाफ तीसरी बार बलात्कार की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। शुक्रवार को पुलिस को ईमेल के जरिए एक नई शिकायत मिली, जिसके तुरंत बाद...

नेशनल डेस्क: केरल के विधायक राहुल मामकूटथिल एक बार फिर गंभीर आरोपों के घेरे में आ गए हैं। उनके खिलाफ तीसरी बार बलात्कार की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। शुक्रवार को पुलिस को ईमेल के जरिए एक नई शिकायत मिली, जिसके तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया। इससे पहले दर्ज दो मामलों में विधायक को गिरफ्तारी से राहत और अग्रिम जमानत मिल चुकी थी।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, एक विशेष जांच टीम पथानामथिट्टा जिले में राहुल मामकूटथिल से पूछताछ कर रही है। नई शिकायत में महिला ने विधायक पर यौन उत्पीड़न, शादी का झांसा देने और जबरन गर्भपात कराने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

सोशल मीडिया से शुरू हुई कहानी

शिकायतकर्ता के अनुसार, वैवाहिक समस्याओं से गुजरते वक्त उसका संपर्क सोशल मीडिया के जरिए विधायक से हुआ। बातचीत बढ़ने के बाद दोनों के बीच संबंध बने। महिला का आरोप है कि इस दौरान विधायक ने उससे शादी का वादा किया और यहां तक कहा कि गर्भवती होने पर शादी करना आसान हो जाएगा।

महिला का दावा है कि बाद में विधायक ने न सिर्फ शादी से इनकार किया, बल्कि उसे जबरन गर्भपात के लिए भी मजबूर किया। शिकायत में यह भी कहा गया है कि विधायक ने होने वाले बच्चे के पिता होने पर सवाल उठाए, जिससे महिला को गहरा मानसिक आघात पहुंचा और इसी दबाव के कारण उसका गर्भपात हो गया।

आर्थिक शोषण का भी आरोप

महिला ने अपने बयान में यह भी आरोप लगाया है कि रिश्ते के दौरान विधायक ने उससे आर्थिक लाभ की मांग की। पुलिस का कहना है कि शिकायत के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।

पहले से विवादों में घिरे हैं राहुल मामकूटथिल

केरल के पालक्काड़ से विधायक राहुल मामकूटथिल पहले से ही यौन शोषण और बलात्कार के आरोपों का सामना कर रहे हैं। इन्हीं आरोपों के चलते कांग्रेस पार्टी उन्हें पहले ही निष्कासित कर चुकी है। अगस्त 2024 में सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ दुर्व्यवहार के शुरुआती आरोप सामने आए थे। 21 अगस्त को मलयालम अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज और एक पूर्व सांसद की बेटी सहित कई महिलाओं ने उन पर गंभीर आरोप लगाए। अभिनेत्री ने एक “युवा राजनेता” पर अश्लील मैसेज भेजने और होटल में बुलाने का आरोप लगाया था, जिसका इशारा राहुल मामकूटथिल की ओर माना गया।

विवाद बढ़ने पर राहुल ने केरल यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उन्होंने खुद को निर्दोष बताया।

रेप केस, जमानत और फिर गिरफ्तारी

नवंबर 2025 में एक महिला ने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई कि राहुल ने शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया और गर्भवती होने पर उसे जबरन गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया। यह मामला तिरुवनंतपुरम के नेमम पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ।

दिसंबर 2025 में पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 (बलात्कार), धारा 89 (बिना सहमति गर्भपात) और आईटी एक्ट के तहत गैर-जमानती मामला दर्ज किया। 4 दिसंबर को सत्र न्यायालय द्वारा अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया। गिरफ्तारी के डर से वे कुछ समय तक “लापता” भी रहे।

हाईकोर्ट से राहत, लेकिन नई FIR ने बदली तस्वीर

6 दिसंबर को केरल हाईकोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा दी, जिसके बाद वे सामने आए। 7 जनवरी को यह राहत 21 जनवरी 2026 तक बढ़ा दी गई थी, लेकिन यह सुरक्षा केवल पहले दो मामलों तक सीमित थी।

इसी बीच 10-11 जनवरी की आधी रात को पुलिस ने एक नाटकीय कार्रवाई करते हुए पालक्काड़ के एक होटल से राहुल मामकूटथिल को हिरासत में ले लिया। यह गिरफ्तारी तीसरी महिला की ओर से दर्ज कराई गई नई शिकायत के आधार पर हुई, जिस पर हाईकोर्ट की कोई रोक लागू नहीं थी।

अब इस ताजा गिरफ्तारी के बाद राहुल मामकूटथिल की मुश्किलें और बढ़ गई हैं, और सभी की नजरें पुलिस जांच और आगे होने वाली कानूनी कार्रवाई पर टिकी हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!