Delhi: Geeta Colony में Dog Lovers और स्थानीय लोगों के बीच झड़प, खूब चले लाठी-डंडे

Edited By Updated: 30 Dec, 2025 04:25 PM

delhi geeta colony dog bite neighbours delhi pet dog pcr call rani garden

दिल्ली के गीता कॉलोनी स्थित रानी गार्डन इलाके में बीती रात पालतू कुत्ते के काटने की घटना को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। घटना 29 और 30 दिसंबर की दरम्यानी रात की है, जिसके बाद पुलिस को PCR कॉल प्राप्त हुई। पुलिस के अनुसार, रात करीब 11:03...

नई दिल्ली: दिल्ली के गीता कॉलोनी स्थित रानी गार्डन इलाके में बीती रात पालतू कुत्ते के काटने की घटना को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। घटना 29 और 30 दिसंबर की दरम्यानी रात की है, जिसके बाद पुलिस को PCR कॉल प्राप्त हुई। पुलिस के अनुसार, रात करीब 11:03 बजे गीता कॉलोनी थाने में PCR कॉल आई। 

कॉल करने वाले की पहचान रिज़वान उर्फ़ राजू (40) के रूप में हुई है, जो रानी गार्डन का निवासी है। उसने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने उसके नौकर को काट लिया। रिज़वान ने बताया कि उसने घटना के बाद पड़ोसी से कुत्ते को काबू में रखने को कहा, जिस पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद में पड़ोसी महिला, उसकी 17 वर्षीय बेटी, रिज़वान और उसकी मां शामिल थे।

पुलिस के मुताबिक, कुछ समय बाद पड़ोसी महिला ने अपने कुछ परिचितों को मौके पर बुला लिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच दोबारा झगड़ा शुरू हो गया। पड़ोसी महिला का आरोप है कि इस झगड़े में उसे, उसकी बेटी और तीन अन्य परिचितों को चोटें आईं। वहीं, दूसरी ओर रिज़वान उर्फ़ राजू, उसका नौकर और एक अन्य व्यक्ति शाहिद ने भी दूसरे पक्ष द्वारा चोट पहुंचाने का दावा किया है।

हालांकि पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों पर कोई स्पष्ट बाहरी चोट नहीं पाई गई। एहतियातन सभी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

New Year's Eve पर Traffic Management कड़ी
इस बीच, Delhi Traffic Police ने New Year's Eve को देखते हुए Connaught Place और आसपास के इलाकों में विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। India gate और उसके आसपास पैदल यात्रियों और वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। भारी भीड़ की स्थिति में C-Hexagon से वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की जा सकती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!