Edited By Anu Malhotra,Updated: 10 Nov, 2025 09:25 PM

राजधानी दिल्ली उस वक्त दहशत में आ गई जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास अचानक एक जबरदस्त धमाका हुआ। चंद सेकंडों में इलाके में अफरा-तफरी मच गई — चारों तरफ धुआं, जलती गाड़ियां और मदद के लिए चीखते लोग दिखाई दिए। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, इस विस्फोट...
नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली उस वक्त दहशत में आ गई जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास अचानक एक जबरदस्त धमाका हुआ। चंद सेकंडों में इलाके में अफरा-तफरी मच गई — चारों तरफ धुआं, जलती गाड़ियां और मदद के लिए चीखते लोग दिखाई दिए। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, इस विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कई वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गए।
धमाके की गूंज इतनी तीव्र थी कि आस-पास के इलाकों में भी लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि आवाज इतनी भयानक थी कि ऐसा लगा मानो धरती हिल गई हो। लोग घबराहट में एक-दूसरे से टकराते हुए गिर पड़े।
एक प्रत्यक्षदर्शी, जिसकी दुकान घटनास्थल के पास ही है, ने ANI से बातचीत में कहा, “मैं दुकान में बैठा था, अचानक इतना जोरदार धमाका हुआ कि दिल दहल गया। आवाज ऐसी थी जैसे आसमान फट गया हो। डर के मारे मैं तीन बार गिर पड़ा। जब बाहर निकला तो लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरे पड़े थे, चारों ओर चीख-पुकार थी। लगा कि अब शायद कोई भी जिंदा नहीं बचेगा।”
धमाके के तुरंत बाद इलाके में आग लग गई और कई वाहन पलभर में धू-धू कर जलने लगे। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुटीं। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और जांच टीमें विस्फोट के कारणों का पता लगाने में लगी हैं।
फिलहाल घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि धमाका दुर्घटना थी या सुनियोजित आतंकी हमला।
लाल किला और उसके आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वहीं, दिल्ली के लोग अब भी उस भयावह धमाके की गूंज और दहशत से उबर नहीं पाए हैं।