‘इन्फ्लुएंजा' वायरस पर स्वास्थ्य मंत्री ने दी बड़ी जानकारी, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और बुजुर्गों को दी ये सलाह

Edited By Anu Malhotra,Updated: 17 Mar, 2023 03:02 PM

delhi health minister saurabh bhardwaj influenza virus influenza cases

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ‘इन्फ्लुएंजा' वायरस पर बड़ी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि ‘इन्फ्लुएंजा' के मामले मार्च के अंत तक आमतौर पर कम हो जाते हैं। हालांकि, इस बार बड़ी संख्या में मामले सामने आए हैं।

नई दिल्ली:  दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को कहा कि शहर की सरकार ने अधिकारियों को राष्ट्रीय राजधानी में ‘इन्फ्लूएंजा' वायरस के मामलों का पता लगाने के लिए शीघ्र जांच करने का निर्देश दिया है। भारद्वाज ने कहा कि ‘इन्फ्लुएंजा' वायरस के मामले मार्च के अंत तक आमतौर पर कम हो जाते हैं लेकिन, इस बार देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में इसके मामले सामने आए हैं। भारद्वाज ने कहा कि सरकार की मास्क पहनना अनिवार्य करने की कोई योजना नहीं है। सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचने, बार-बार हाथ धोने आदि जैसे एहतियाती कदम उठाने पर अभी ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ जिन लोगों को गंभीर अस्थमा या कोविड-19 है, वे सबसे अधिक इन्फ्लुएंजा की चपेट में आए। पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों और 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है।'' दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र ने छह राज्यों को कोविड परामर्श जारी किया है, उसमें दिल्ली शामिल नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ हालांकि हम इन्फ्लुएंजा को फैलने से रोकने के लिए परामर्श जारी कर रहे हैं। इन एहतियाती उपायों का कोविड-19 और इन्फ्लुएंजा के मामलों में पालन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिला निगरानी इकाइयों, स्वास्थ्य सुविधाओं और सरकारी अस्पतालों के अधिकारियों को दैनिक आधार पर स्थिति की निगरानी करने के निर्देश जारी किए गए हैं। सभी जिलों को मामलों का पता लगाने के लिए यह सुनिश्चित करने कहा गया है कि जांच शीघ्र की जाए।  भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में इन्फ्लूएंजा ज्यादा मामले नहीं हैं लेकिन हम सतर्क हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार जागरूकता फैलाने के लिए समाचार पत्रों और एफएम रेडियो चैनल पर विज्ञापन जारी करेगी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) का कहना है कि भारत में इन्फ्लूएंजा के मामले ‘इन्फ्लूएंजा ए' के उपस्वरूप ‘एच3एन2' के कारण बढ़ रहे हैं। ‘इन्फ्लूएंजा ए' के किसी अन्य उपस्वरूप की तुलना में ‘एच3एन2' से पीड़ित लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की दर अधिक है। नाक बहना, लगातार खांसी और बुखार इसके लक्षणों में शामिल है। 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

122/3

24.0

Australia are 122 for 3 with 26.0 overs left

RR 5.08
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!