स्मोकिंग को लेकर विवाद, फिर मारपीट और मर्डर: दिल्ली में चौंकाने वाला मामला

Edited By Updated: 04 Jul, 2025 10:35 PM

dispute over smoking then assault and murder shocking incident in the capital

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के रामपुरा इलाके में एक 'बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन' के बाहर धूम्रपान को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ लोगों ने कथित तौर पर 20 वर्षीय एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना दो...

नेशनल डेस्कः  उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के रामपुरा इलाके में एक 'बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन' के बाहर धूम्रपान को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ लोगों ने कथित तौर पर 20 वर्षीय एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना दो जुलाई की देर रात को हुई। 

पुलिस के अनुसार युवक विकास साहू ने अपने कार्यस्थल के पास धूम्रपान कर रहे एक व्यक्ति से आपत्ति जताई। पुलिस ने बताया कि केशवपुरम थाने को दीप चंद बंधु अस्पताल से सूचना मिली कि एक घायल व्यक्ति भर्ती को भर्ती कराया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची और पाया कि विकास पर चाकू से वार किये गये हैं। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।" 

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पीड़ित के भाई मिथिलेश साहू ने बताया कि वे रामपुरा के लॉरेंस रोड स्थित बैटरी स्मार्ट स्टेशन पर काम कर रहे था। दो जुलाई को रात करीब 11:50 बजे, रोशन के नाम पर पंजीकृत बैटरी स्मार्ट आईडी का इस्तेमाल करते हुए एक व्यक्ति बैटरी बदलने के लिए स्टेशन पर आया। बाद में उसकी पहचान वज़ीरपुर निवासी 32 वर्षीय नवीन के रूप में हुई। 

मिथिलेश ने पुलिस को बताया कि नवीन स्टेशन के पास धूम्रपान करने लगा और जब विकास ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच बहस हो गई और नवीन वहां से चला गया। पुलिस ने बताया कि नवीन कुछ ही देर में अपने चार-पांच साथियों के साथ वापस लौटा और विकास की पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान हमलावरों में से एक ने विकास पर चाकू से वार कर दिया। मिथिलेश और पड़ोसी संजय ने विकास को अस्पताल पहुंचाया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई। 

अधिकारी ने बताया, "प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और एक किशोर पकड़ा है। अपराध में इस्तेमाल किए गए ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल के साथ ही अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है।" गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नवीन (32), उसकी पत्नी मनीषा (24), चिराग (20) के रूप में हुई है और एक किशोर को भी पकड़ा गया है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!