Edited By Parveen Kumar,Updated: 27 May, 2023 07:57 PM

महाराष्ट्र के पालघर में भूकंप के लगातार एक के बाद एक दो झटके महसूसू किए गए।
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के पालघर में भूकंप के लगातार एक के बाद एक दो झटके महसूसू किए गए। फिल्लहाल भूकंप से किसी जान माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है। आपको बत्ता दें कि भकंप का पहला शाम 5:15 बजे आया, जिसकी तीव्रता 3.3 रही, वहीं कुछ समय बाद दूसरा झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई। इसकी झटके की गहराई 8 किलोमीटर थी।