Edited By Rahul Rana,Updated: 20 Jun, 2025 06:44 PM

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने सैटेलाइट इंटरनेट के क्षेत्र में अपनी कंपनी Starlink के माध्यम से क्रांति ला दी है। अब भारत में भी स्टारलिंक को अपनी सेवाएं शुरू करने की मंजूरी मिल चुकी है।
X Super App : दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने सैटेलाइट इंटरनेट के क्षेत्र में अपनी कंपनी Starlink के माध्यम से क्रांति ला दी है। अब भारत में भी स्टारलिंक को अपनी सेवाएं शुरू करने की मंजूरी मिल चुकी है। लेकिन मस्क की नजरें अब केवल इंटरनेट तक सीमित नहीं हैं, उनका अगला बड़ा कदम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को पूरी तरह से बदलने की दिशा में है।
कुछ अलग करना चाहते हैं मस्क
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क और X की CEO लिंडा याकारिनो इस प्लेटफॉर्म को एक "सुपर ऐप" के रूप में विकसित करने की योजना पर काम कर रहे हैं। याकारिनो ने बताया कि भविष्य में लोग इस ऐप से न सिर्फ सोशल मीडिया का उपयोग करेंगे, बल्कि पेमेंट, निवेश, ट्रेडिंग और खरीदारी जैसे काम भी कर सकेंगे। कंपनी जल्द ही अपना क्रेडिट और डेबिट कार्ड भी लॉन्च कर सकती है।
"X मनी" से होगा हर काम
कंपनी ‘X Money’ नाम से एक डिजिटल वॉलेट शुरू करने की तैयारी कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स सामान खरीद सकेंगे, पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे और अन्य वित्तीय लेन-देन कर सकेंगे। हालांकि इस दिशा में काम आसान नहीं है क्योंकि कंपनी को इसके लिए कई देशों के नियमों और कानूनों का पालन करना होगा।
यह भी पढ़े : इजरायल की मोसाद या ईरान की MOIS किसमें कितना है दम, जानिए कौन कितना खतरनाक
WeChat जैसा बनाने की कर रहे कोशिश
माना जा रहा है कि एलन मस्क चीन के लोकप्रिय ऐप WeChat से प्रेरित हैं, जिसमें मैसेजिंग के साथ-साथ पेमेंट और शॉपिंग की सुविधाएं भी हैं। मस्क X को भी कुछ इसी तरह का "ऑल-इन-वन" प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं। हालांकि पहले ऐसी कोशिश WhatsApp द्वारा भी की गई थी, लेकिन वो सीमित सफलता ही पा सकी।
अमेरिका से होगी शुरुआत
X मनी की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका में की जाएगी और इसके बाद धीरे-धीरे अन्य देशों में इसका विस्तार होगा। भारत जैसे बड़े बाजार में इसकी संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं, हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि सेवा यहां कब शुरू होगी। लेकिन यह लगभग तय है कि मस्क भारत को नज़रअंदाज़ नहीं करेंगे।