Edited By Ramanjot,Updated: 30 Jan, 2026 04:55 PM

दिल्ली में फर्जी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने एक ऐसे शख्स को दबोचा है, जो खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में तैनात IPS अधिकारी बताकर लोगों को ठग रहा था।
नेशनल डेस्क: दिल्ली में फर्जी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने एक ऐसे शख्स को दबोचा है, जो खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में तैनात IPS अधिकारी बताकर लोगों को ठग रहा था। आरोपी की पहचान विमल भट्ट उर्फ सोनू के रूप में हुई है, जिसे पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया से गिरफ्तार किया गया।
नकली पहचान, असली स्टाइल: सायरन, लाउडहेलर और फर्जी ID का इस्तेमाल
पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास फर्जी IB पहचान पत्र मौजूद था। लोगों को भ्रमित करने के लिए वह अपनी कार पर POLICE लिखा स्टिकर लगाकर घूमता था और सायरन व लाउडहेलर का इस्तेमाल करता था। इन सबके जरिए वह खुद को असली अफसर साबित करता और आम लोगों के साथ-साथ कारोबारियों पर भी रौब जमाता था।
भगोड़ा घोषित होने के बाद भी करता रहा ठगी
दिल्ली पुलिस ने बताया कि विमल भट्ट पिछले काफी समय से फरार चल रहा था। 4 अगस्त 2025 को कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। इसके बावजूद वह अलग-अलग इलाकों में फर्जी पहचान के सहारे ठगी की वारदातों को अंजाम देता रहा।
आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और फर्जी दस्तावेज रखने जैसे गंभीर आरोप हैं। उस पर IPC की धारा 419, 467, 468 और 471 के तहत केस दर्ज है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में भी आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा रहा है।
देशभर में बढ़ रहे फर्जी अफसर बनकर ठगी के मामले
विमल भट्ट की गिरफ्तारी कोई अकेला मामला नहीं है। हाल के महीनों में देश के अलग-अलग राज्यों से फर्जी IPS या उच्च पदस्थ अफसर बनकर ठगी करने के कई मामले सामने आए हैं।
राजस्थान: सॉफ्टवेयर इंजीनियर निकला फर्जी अफसर
भिवाड़ी में पुलिस ने सौरभ कुमार (34) नाम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को पकड़ा था। वह स्कॉर्पियो गाड़ी पर ‘Police’ लिखवाकर थाने पहुंचा और खुद को SPG में AIG रैंक का IPS अधिकारी बताकर स्पेशल मिशन का बहाना बना रहा था। जांच में उसका आईडी कार्ड पूरी तरह नकली पाया गया। आरोपी उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला है और दिल्ली में रह रहा था।
महाराष्ट्र: दिल्ली का IPS बनकर घूम रहा था ठग
मुंबई में पुलिस ने नीलेश काशीराम राठौड़ नामक आरोपी को गिरफ्तार किया था, जो खुद को दिल्ली का IPS अधिकारी बताकर लोगों से ठगी कर रहा था। वह अपने साथियों के साथ कई मामलों में पहले से वांटेड था।
पुलिस अलर्ट, लोगों को सतर्क रहने की सलाह
इन घटनाओं से साफ है कि फर्जी अफसर बनकर ठगी करने का नेटवर्क लगातार सक्रिय है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अगर खुद को अधिकारी बताकर रौब दिखाए या संदिग्ध दस्तावेज पेश करे, तो उसकी जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दें।