IGI एयरपोर्ट पर फर्जी NIA अधिकारी गिरफ्तार, 11 किलो ड्रग्स के साथ पकड़ी गई महिला

Edited By Updated: 11 Nov, 2025 05:23 PM

fake nia officer delhi airport drug bust hydroponic weed smuggling

दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने एक महिला को गिरफ्तार किया, जो खुद को फर्जी NIA अधिकारी बताकर ड्रग्स की तस्करी कर रही थी। महिला बैंकॉक से फ्लाइट AI-2335 से आई थी और उसके पास से 11.350 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुई। जांच में उसका पहचान पत्र...

नेशनल डेस्क : देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने खुद को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की अधिकारी बताकर ड्रग्स की तस्करी करने की कोशिश की। सीमा शुल्क (कस्टम) अधिकारियों ने एयरपोर्ट से इस महिला को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 11.350 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद की गई है। गिरफ्तार महिला थाईलैंड से आई थी और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) की टीम ने महिला को पकड़ा। वह बैंकॉक से फ्लाइट नंबर AI-2335 से दिल्ली पहुंची थी। जांच टीम ने पहले से ही उसकी प्रोफाइलिंग कर रखी थी। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद महिला ने वॉशरूम जाकर अपने कपड़े बदले और ग्रे कलर की जैकेट पहन ली, जिस पर “NIA” और राष्ट्रीय चिन्ह बना हुआ था, ताकि वह खुद को सरकारी अधिकारी बताकर जांच से बच सके।

फर्जी पहचान पत्र और झूठा परिचय
ग्रीन चैनल पार करते ही AIU अधिकारियों ने महिला को रोका। जब उसके बैग की एक्स-रे मशीन से जांच की गई, तो संदिग्ध सामग्री दिखाई दी। पूछताछ में महिला ने खुद को NIA अधिकारी बताया और बैग खोलने से मना कर दिया। उसने पहचान पत्र भी दिखाया, जो फर्जी पाया गया।

11 किलो से अधिक ड्रग्स बरामद
अधिकारियों ने जब उसका बैग खोला, तो उसमें से 20 पैकेट हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुई, जिसका कुल वजन 11.350 किलो था। ये पैकेट छोटे कपड़े के बैगों में छिपाए गए थे और उन पर भी “NIA” और राष्ट्रीय चिन्ह बना था। फिलहाल महिला को NDPS एक्ट 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है। कस्टम विभाग अब इस पूरे रैकेट के तारों को खंगाल रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!