Edited By Pardeep,Updated: 12 Jun, 2025 12:22 AM

प्रसिद्ध रामकथाकार और आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू की धर्मपत्नी नर्मदाबेन का बुधवार, 11 जून 2025 को गुजरात के भावनगर जिले के तलगाजरडा गांव में निधन हो गया।
नेशनल डेस्कः प्रसिद्ध रामकथाकार और आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू की धर्मपत्नी नर्मदाबेन का बुधवार, 11 जून 2025 को गुजरात के भावनगर जिले के तलगाजरडा गांव में निधन हो गया। वह 75 वर्ष की थीं और लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थीं। नर्मदाबेन ने तड़के अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन से तलगाजरडा गांव में शोक की लहर दौड़ गई और गांव बंद रहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरारी बापू से फोन पर बात कर उन्हें सांत्वना दी और इस दुखद घड़ी में अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। मोरारी बापू भारतीय संस्कृति और धार्मिक कथा-वाचन के क्षेत्र में एक प्रमुख हस्ती माने जाते हैं और इस दुखद क्षण में देशभर से उनके अनुयायी शोक व्यक्त कर रहे हैं।