Rain Alert: मौसम विभाग का अपडेट: 1–4 फरवरी तक मौसम दिखाएगा रौद्र रूप, UP के इन जिलों में झमाझम बारिश

Edited By Updated: 31 Jan, 2026 01:37 PM

february 1 to 4 weather heavy rain districts of uttar pradesh delhi ncr

फरवरी की शुरुआत उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में भारी बारिश और तूफानी मौसम लेकर आ रही है। मौसम विभाग ने 1 से 4 फरवरी तक कई जिलों में झमाझम बारिश और बिजली-गरज के अलर्ट जारी किए हैं। इस दौरान पश्चिमी यूपी से लेकर बुंदेलखंड तक के जिलों में अचानक...

नेशनल डेस्क: फरवरी की शुरुआत उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में भारी बारिश और तूफानी मौसम लेकर आ रही है। मौसम विभाग ने 1 से 4 फरवरी तक कई जिलों में झमाझम बारिश और बिजली-गरज के अलर्ट जारी किए हैं। इस दौरान पश्चिमी यूपी से लेकर बुंदेलखंड तक के जिलों में अचानक मौसम का मिजाज बदल सकता है, इसलिए घर से निकलते समय सावधानी बरतें और रेनकोट या छाता साथ रखें।

UP में कहां-कहां बरसेगा पानी? 
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 1 से 3 फरवरी के बीच यूपी का मौसम करवट लेने वाला है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर बुंदेलखंड की धरती तक बारिश का साया मंडरा रहा है। इस दौरान न सिर्फ झमाझम बरसात होगी, बल्कि बिजली गिरने और मेघगर्जन की भी चेतावनी दी गई है। सहारनपुर, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद और आगरा जैसे शहरों में मौसम का मिजाज काफी सख्त रह सकता है। वहीं मथुरा, झांसी, हमीरपुर और ललितपुर जैसे जिलों में भी बादलों का डेरा रहेगा, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।

उत्तराखंड में बर्फबारी के आसार
पहाड़ों का हाल और दिल्ली की रफ्तार सिर्फ यूपी ही नहीं, उत्तराखंड में भी कुदरत का खेल बदलने वाला है। नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तरकाशी और चमोली जैसे पहाड़ी इलाकों में 4 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

दिल्ली-NCR में 40 किमी प्रति घंटे रफ्तार से तेज हवाओं का अलर्ट
पहाड़ों की यही हलचल दिल्ली-NCR तक भी पहुंचेगी। दिल्ली वालों को अगले दो-तीन दिनों तक धूल भरी आंधी और करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं का सामना करना पड़ सकता है। राजधानी में 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच बीच-बीच में बारिश होने की भी पूरी संभावना है।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!