Edited By Radhika,Updated: 16 May, 2025 01:13 PM

पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र स्थित आनंदपुरी इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बीती रात यहां 28 वर्षीय संजना कुमारी की उनके फ्लैट में निर्मम हत्या कर दी गई। लड़की के दोस्त सूरज कुमार पर हत्या का आरोप है, जो कि घटना से बाद से फरार है।
नेशनल डेस्क: पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र स्थित आनंदपुरी इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बीती रात यहां 28 वर्षीय संजना कुमारी की उनके फ्लैट में निर्मम हत्या कर दी गई। लड़की के दोस्त सूरज कुमार पर हत्या का आरोप है, जो कि घटना से बाद से फरार है।
फ्लैट में घुसकर काटी गर्दन, फिर जलाया-
मिली जानकारी के अनुसार, सूरज कुमार दोपहर करीब 1 बजे संजना के फ्लैट पर पहुंचा। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि सूरज ने किचन से चाकू निकालकर संजना की गर्दन, पेट और पीठ पर कई वार किए। इसके बाद उसने चूल्हे से गैस सिलेंडर का पाइप निकालकर लीक कर दिया और संजना को आग लगाकर जिंदा जला दिया।

सरकारी नौकरी मिलने वाली थी-
मूल रूप से मुजफ्फरपुर की रहने वाली संजना कुमारी पटना में अकेले रहती थीं। उन्होंने बीबीए किया था और हाल ही में बिहार सरकार की सीजीएल परीक्षा पास की थी। अगले महीने उनकी जॉइनिंग होने वाली थी। इस खबर से उनके परिवार में खुशी का माहौल था, जो अब मातम में बदल गया है।
सीसीटीवी में दिखा आरोपी-
घटना का खुलासा तब हुआ जब फ्लैट की कामवाली वहां पहुंची और जली हुई लाश देखकर शोर मचाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति को फ्लैट से भागते हुए देखा गया, जिसकी पहचान सूरज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को संजना और सूरज के मोबाइल का आखिरी लोकेशन पूर्वी चंपारण में मिला है।

पुलिस कर रही है छापेमारी-
एसके पुरी थाना पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, हत्या का motive अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन आपसी विवाद को मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस आरोपी सूरज की तलाश में छापेमारी कर रही है और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं।
परिवार में शोक की लहर-
संजना के भाई ने बताया कि उन्हें फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली थी। घर पहुंचने पर उन्हें अपनी बहन की हत्या की खबर मिली, जिससे पूरा परिवार सदमे में है।