ऑपरेशन सिंदूर: भारत के पांच विमान गिरे थे- BJP नेता का बड़ा दावा, CDS चौहान ने नहीं बताई है कोई संख्या

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 01 Jun, 2025 12:35 PM

five indian planes had crashed bjp leader subramanian swamy s big claim

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में ऐसा बयान दिया है, जिससे सियासी हलकों में हलचल मच गई है। उन्होंने दावा किया है कि हालिया भारत-पाक संघर्ष के दौरान पाकिस्तान ने भारत के पांच लड़ाकू विमान मार गिराए।

नेशनल डेस्क: बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में ऐसा बयान दिया है, जिससे सियासी हलकों में हलचल मच गई है। उन्होंने दावा किया है कि हालिया भारत-पाक संघर्ष के दौरान पाकिस्तान ने भारत के पांच लड़ाकू विमान मार गिराए। स्वामी ने कहा कि यह हमला चीनी तकनीक से लैस पाकिस्तानी विमानों द्वारा किया गया। स्वामी ने आगे कहा कि भारत के पास मौजूद फ्रांसीसी राफेल विमान इस लड़ाई में पर्याप्त नहीं थे। उन्होंने इस युद्ध में भारतीय वायुसेना की क्षमताओं पर सवाल खड़े किए। स्वामी के मुताबिक “पाकिस्तान ने अपने जहाज भेजकर हमारे विमान गिरा दिए। हमारे राफेल विमान अपर्याप्त साबित हुए।”

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स और रक्षा गलियारों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर चर्चा तेज हुई है। माना जा रहा है कि यह ऑपरेशन भारत की तरफ से सीमा पर पाकिस्तानी गतिविधियों के जवाब में चलाया गया था। हालांकि इस ऑपरेशन की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS अनिल चौहान) ने भी इस मामले पर कोई संख्या या विवरण साझा नहीं किया है।

CDS चौहान ने नहीं बताई कोई संख्या

CDS जनरल अनिल चौहान ने एक हालिया प्रेस मीट में ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी दी थी, लेकिन उन्होंने कितने विमान गिरे या नुकसान हुआ, इसका कोई आंकड़ा नहीं बताया। इससे साफ है कि स्वामी का दावा अभी तक सरकारी स्तर पर प्रमाणित नहीं है।

राजनीतिक और सैन्य हलकों में मंथन

स्वामी के इस दावे के बाद कई पूर्व सैन्य अधिकारियों और रक्षा विशेषज्ञों ने आशंका और सतर्कता जताई है। उनका कहना है कि यदि यह सच है तो सरकार को पारदर्शिता के साथ जानकारी साझा करनी चाहिए, और अगर नहीं, तो ऐसे बयान देश की सुरक्षा और मनोबल पर असर डाल सकते हैं।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!