ड्रीमलाइनर से डर की उड़ान!  2 दिन में तीन बड़ी घटनाएं सुरक्षा का अलार्म  !

Edited By Updated: 17 Jun, 2025 12:54 AM

flight chaos technical faults disrupt international routes

बीते 48 घंटे में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों से जुड़ी कई चौंकाने वाली घटनाएं सामने आई हैं। एयर इंडिया की हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आ रही फ्लाइट AI315 सोमवार को तकनीकी खराबी के कारण वापस लौट...

International Desk: बीते 48 घंटे में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों से जुड़ी कई चौंकाने वाली घटनाएं सामने आई हैं। एयर इंडिया की हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आ रही फ्लाइट AI315 सोमवार को तकनीकी खराबी के कारण वापस लौट गई। यह फ्लाइट बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान से संचालित हो रही थी। इससे पहले रविवार को दो और ड्रीमलाइनर विमान लंदन से चेन्नई और फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद आ रही फ्लाइट्स  तकनीकी खराबी या बम धमकी की वजह से बीच रास्ते से लौटने पर मजबूर हुईं।

 

फ्लाइट BA35 
ब्रिटिश एयरवेज की चेन्नई जाने वाली फ्लाइट BA35, जिसमें ड्रीमलाइनर 787-8 लगा था, को फ्लैप फेल होने के कारण लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट वापस लौटना पड़ा। लाइव ट्रैकर Flightradar24 के मुताबिक फ्लाइट दो घंटे तक हवा में रही।

PunjabKesari

एयर लैंडिंग के वक्त चिंगारी और धुआं 
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर रविवार को सऊदी अरबिया एयरलाइंस की फ्लाइट SV-3112 की लैंडिंग के दौरान पहिए से चिंगारी और धुआं निकलने लगा। हज यात्रियों से भरी इस फ्लाइट को पायलट ने तुरंत रोककर बड़ा हादसा टाल दिया।

बम की धमकी 
लुफ्थांसा एयरलाइंस की फ्लाइट LH752, जो फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद आ रही थी, को एक धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद लौटाया गया। एयरपोर्ट पर SOP के तहत सुरक्षा जांच हुई और हैदराबाद प्रशासन ने विमान को लौटाने की सलाह दी।

PunjabKesari


12 जून: बोइंग ड्रीमलाइनर हादसा  
अहमदाबाद में 12 जून को AI ड्रीमलाइनर क्रैश में 241 लोगों की जान चली गई। विमान सिर्फ चंद पल हवा में रहा। यह अब तक का सबसे भयावह हादसा माना जा रहा है।

5 घंटे बिना AC के एयर इंडिया एक्सप्रेस 
14 जून को दुबई से जयपुर आ रही फ्लाइट IX-196 में पैसेंजर्स को पांच घंटे तक बिना एयर कंडीशनर और पानी के बैठाया गया। सोशल मीडिया पर यात्रियों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे गर्मी और बदहाली से परेशान नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari
 ड्रीमलाइनर विमानों की सुरक्षा पर बड़े सवाल 
लगातार तकनीकी खामियों, धमकियों और लैंडिंग में समस्याओं के बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयरलाइंस की जिम्मेदारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए अब जरूरी है कि ड्रीमलाइनर जैसे विमानों की विशेष सुरक्षा समीक्षा की जाए।यह घटनाएं केवल तकनीकी नहीं, चेतावनी हैं । भारत को अपनी उड़ानों की सुरक्षा व्यवस्था को नए सिरे से मजबूत करना होगा। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!