Edited By Yaspal,Updated: 28 Mar, 2023 08:35 PM

पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वी. डी. सावरकर का नाम उन लोगों द्वारा ‘अनावश्यक रूप से धूमिल' किया जा रहा है
नई दिल्लीः पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वी. डी. सावरकर का नाम उन लोगों द्वारा ‘अनावश्यक रूप से धूमिल' किया जा रहा है जो स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उनके ‘अतुलनीय बलिदान' से अनजान हैं। उन्होंने किसी का नाम लिये बिना कहा कि देश के नायक और राष्ट्रवादी अत्यंत सम्मान के पात्र हैं। नायडू ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “वीर सावरकर की आलोचना करने वालों को पहले स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान और नि:स्वार्थ बलिदान के बारे में जानना चाहिए, इससे पहले कि वे उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास करें।” पूर्व उपराष्ट्रपति की यह टिप्पणी कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सावरकर के नाम का इस्तेमाल कर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधने को लेकर उठे राजनीतिक विवाद के बीच आई है।