राजस्थान में बड़ा हादसा: ट्रेलर और स्लीपर बस की टक्कर में 4 यात्रियों की मौत, 5 घायल

Edited By Updated: 29 Jan, 2026 10:29 AM

four passengers killed and five injured in a collision between a trailer truck

राजस्थान के भरतपुर जिले में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। आगरा–जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोहरे के कारण एक स्लीपर बस आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल...

नेशनल डेस्क: राजस्थान के भरतपुर जिले में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। आगरा–जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोहरे के कारण एक स्लीपर बस आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा सेवर थाना क्षेत्र के लुधावई पुलिया के पास हुआ। बताया जा रहा है कि कासगंज से जयपुर जा रही स्लीपर बस सुबह के समय घने कोहरे में आगे चल रहे ट्रेलर को नहीं देख सकी और पीछे से उसमें जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

एक घायल ने खोया पूरा परिवार
इस दुर्घटना में घायल हुए रामवीर नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 8 साल के बेटे को खो दिया। इस खबर के बाद अस्पताल और घटनास्थल पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। हादसे ने कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है।


घायलों का इलाज जारी
सूचना मिलते ही सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत भरतपुर के आरबीएम अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।


मृतकों के शव मोर्चरी में
हादसे में जान गंवाने वाले चारों लोगों के शव आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।


प्रशासन ने लिया जायजा
घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर कमर चौधरी और पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग से दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रेलर को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। साथ ही अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए विशेष चिकित्सकीय व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!