जम्मू में बाग-ए-बाहु गंडोला महोत्सव का आगाज

Edited By Updated: 02 Jan, 2021 05:29 PM

gandola fest starts in jammu

पर्यटन विभाग जम्मू ने साल के पहले दिन बाग-ए-बाहु गंडोला महोत्सव का शुभारंभ कर कोरोना महामारी से त्रस्त जम्मू की जनता और पर्यटकों को खुशी लौटने का कवायद शुरू की।

जम्मू : पर्यटन विभाग जम्मू ने साल के पहले दिन बाग-ए-बाहु गंडोला महोत्सव का शुभारंभ कर कोरोना महामारी से त्रस्त जम्मू की जनता और पर्यटकों को खुशी लौटने का कवायद शुरू की। जम्मू में शुक्रवार को ठंड की लहरों के बीच नए साल के जश्न के साथ गंडोला महोत्सव शुरू हुआ जो पर्यटकों के लिए विशेष रूप से श्री माता वैष्णो देवीजी, बावे वाली माता, शिव खौड़ी, पत्नीटॉप और पवित्र मंदिरों के बाद पर्यटकों के लिए जम्मू प्रमुख आकर्षण केंद्र बन गया। 

PunjabKesari

पर्यटन निदेशालय जम्मू और कश्मीर केबल कार कॉरपोरेशन के सहयोग से जम्मू में तीन दिन ‘जम्मू गंडोला महोत्सव’ का शुभारंभ हुआ। पर्यटन सचिव सरमद हफीज ने प्रबंध निदेशक जेएंडके केबल कार कॉर्पोरेशन माजिद खलील अहमद द्राबू और निदेशक पर्यटन विभाग जम्मू राजकुमार की उपस्थिति में महोत्सव का शुभारंभ किया। पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के बाद सांस्कृतिक अकादमी के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हास्य कलाकारों और अन्य कलाकारों ने मजेदार अभिनय कर आए लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस आयोजन के दौरान बागवानी, हथकरघा, हस्तशिल्प, जे.के.टी.डी.सी आदि के विभागीय स्टॉल भी प्रदर्शित किए गए। बाहु किले के जंगलों के मनोरम दृश्य पर्यटकों काफी लुभाया। महामाया मंदिर से बाग-ए-बाहु रोपवे स्टेशन तक गंडोला की सवारी के साथ-साथ पर्यटक डोगरी कला, स्थानीय व्यंजनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों जिनमें चित्रकला और आकाश में साहसिक कार्यक्रम (पैरा ग्लाइडिंग) भी आनंद उठाएंगे। बाग-ए-बाहु से महामाया तक केबल कार को पहले चरण के दौरान क्रियाशील बनाया गया है लेकिन महामाया से पीरखो तक का दूसरा चरण अपने अंतिम फेज में है। जम्मू में बहुप्रतीक्षित सुविधा ने मंदिरों के शहर में तीर्थ पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। जम्मू का केबल कार प्रोजैक्ट निश्चित रूप से मंदिरों के शहर में पर्यटकों की भीड़ बढऩे में मदद मिलेगी। कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए जम्मू.कश्मीर केबल कार कॉर्पोरेशन सरकार ने जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन कर रहा है ताकि पर्यटकों और आगंतुकों को सुरम्य जम्मू शहर, तवी नदी और महामाया वन एक सुरक्षित और यादगार सवारी का अनुभव हो सके। 

PunjabKesari
सचिव पर्यटन ने जम्मू और कश्मीर केबल कार कॉर्पोरेशन के सहयोग से महोत्सव के आयोजन में जम्मू के पर्यटन निदेशालय द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से जम्मू को पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। पर्यटकों के साथ-साथ अब जम्मू के आम लोग निर्बाध रूप से बाग-ए-बाहु से महामाया तक गंडोला का जमकर लुत्फ उठा पाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन निदेशालय जम्मू आने वाले दिनों में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने का इरादा रखता है। इस अवसर पर वसीम राजा एडिशनल सेक्रेटरी टूरिज्म, डिप्टी डायरैक्टर टूरिज्म, पब्लिसिटी जम्मू अनिल कुमार चंदेल, असिस्टैंट डायरैक्टर टूरिज्म कटड़ा अम्बिका बाली और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
    

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!