YouTube Income: YouTube से लाखों कमाना है तो बस कर लें ये काम, जमकर बरसेंगे नोट, जानें क्या है तरीका?

Edited By Updated: 25 Sep, 2025 09:57 AM

getting views on youtube but no money try this secret formula

आजकल बहुत से युवा पारंपरिक नौकरियों को छोड़कर यूट्यूबर बन रहे हैं और इसकी सबसे बड़ी वजह है यूट्यूब से होने वाली कमाई। गूगल का यह प्लेटफॉर्म कंटेंट क्रिएटर्स को न सिर्फ अच्छा पैसा कमाने का मौका देता है बल्कि उन्हें रातों-रात मशहूर भी कर सकता है लेकिन...

नेशनल डेस्क। आजकल बहुत से युवा पारंपरिक नौकरियों को छोड़कर यूट्यूबर बन रहे हैं और इसकी सबसे बड़ी वजह है यूट्यूब से होने वाली कमाई। गूगल का यह प्लेटफॉर्म कंटेंट क्रिएटर्स को न सिर्फ अच्छा पैसा कमाने का मौका देता है बल्कि उन्हें रातों-रात मशहूर भी कर सकता है लेकिन कई बार क्रिएटर्स को लगता है कि वे अपनी मेहनत के हिसाब से कमा नहीं पा रहे हैं। अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो अपनी कमाई बढ़ाने के लिए इन तरीकों को अपना सकते हैं।

PunjabKesari

यूट्यूब से कमाई बढ़ाने के 4 आसान तरीके

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल से कमाई को बढ़ाना चाहते हैं तो इन चार तरीकों को अपनाकर अपने रेवेन्यू को कई गुना बढ़ा सकते हैं:

यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम: इस प्रोग्राम में शामिल होने के बाद आपके लिए कमाई के कई रास्ते खुल जाते हैं। इसमें सिर्फ विज्ञापनों से ही नहीं बल्कि यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फीस, चैनल मेंबरशिप और मर्चेंडाइज से भी पैसा कमाया जा सकता है। इस प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए आपके पास कम से कम 500 सब्सक्राइबर और 3,000 पब्लिक व्यूज होने चाहिए।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर अजीब घटना: फ्लाइट का इंतजार कर रहे यात्री की पैंट में घुस गया चूहा, कर दिया 'बाइट अटैक'!

चैनल मेंबरशिप: यह एक शानदार तरीका है जिससे आपके दर्शक सीधे आपके चैनल को सपोर्ट कर सकते हैं। इसके बदले में आप अपने सदस्यों को कुछ खास सुविधाएं दे सकते हैं जैसे कि कस्टम इमोजी, बैजेस, एक्सक्लूसिव कंटेंट और मेंबर-ओनली लाइव चैट्स। इससे आपकी कमाई भी बढ़ती है और आपके दर्शकों के साथ आपका रिश्ता भी मजबूत होता है।

PunjabKesari

स्पॉन्सर्ड कंटेंट: अगर आपके दर्शकों पर आपका अच्छा प्रभाव है तो आप कंपनियों के साथ स्पॉन्सर्ड कंटेंट के लिए साझेदारी कर सकते हैं। कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स या सेवाओं को आपके वीडियो में प्रमोट करने के लिए आपको सीधे पैसे देती हैं। इस तरीके का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको इस कमाई का कोई भी हिस्सा यूट्यूब को नहीं देना पड़ता है।

एफिलिएट मार्केटिंग: यह कमाई का एक और बेहतरीन तरीका है। इसमें आप अपने वीडियो में किसी ब्रांड या कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं और दर्शकों को उसे खरीदने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इसके लिए कंपनियां आपको एक खास लिंक देती हैं। जब कोई ग्राहक आपके लिंक के जरिए शॉपिंग करता है तो आपको उसकी बिक्री का कुछ हिस्सा मिलता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!