Edited By Anu Malhotra,Updated: 15 Mar, 2023 09:54 AM

मुंबई के घाटकोपर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल घाटकोपर असलफा गांव में एक पूर्व सैनिक ने अपने 12 वर्षीय बेटे के सामने ही बड़ी ही बेरहमी के साथ अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
नेशनल डेस्क: मुंबई के घाटकोपर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल घाटकोपर असलफा गांव में एक पूर्व सैनिक ने अपने 12 वर्षीय बेटे के सामने ही बड़ी ही बेरहमी के साथ अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक आरोपी संतोष मिस्त्री नशे की हालत में घर पहुंचा था जिसके बाद उसकी अपनी पत्नी के साथ बहस हुई थी. झगड़ा इतना बढ़ गया कि संतोष ने चाकू से कई बार पत्नी पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं हाथ में खूनी चाकू लेकर बाजार चला गया। जिसके बाद आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया।
घाटकोपर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि,संतोष नशे की हालत में था और उसकी पत्नी नमिता के साथ बहस हुई थी। उसने रसोई से चाकू लिया और उस पर कई वार किए। पुलिस ने आगे कहा कि आरोपी "हाथ में खूनी चाकू लेकर घर से निकला और बाजार से चला गया।
इस बीच, पुलिस ने कहा कि आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। डीसीपी (जोन 7) पुरुषोत्तम कराड ने कहा, हमने आरोपी पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है, उसे आज अदालत में पेश किया गया और उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।