NHAI में नौकरी पाने के सुनहरा मौका, लाखों में सैलरी... नहीं देनी पड़ेगी परीक्षा और इंटरव्यू

Edited By Updated: 17 Jan, 2026 06:22 PM

golden opportunity to get a job at nhai with a salary in the lakhs

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि इसमें किसी भी तरह की लिखित...

नेशनल डेस्क: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि इसमें किसी भी तरह की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। उम्मीदवारों का चयन सीधे GATE 2025 के स्कोर के आधार पर किया जाएगा।

40 पदों पर होगी सीधी भर्ती

NHAI द्वारा वर्ष 2026 के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) के कुल 40 पद भरे जाएंगे। यह केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाली स्थायी नौकरी है, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को देशभर में NHAI के विभिन्न प्रोजेक्ट्स और कार्यालयों में कार्य करने का अवसर मिलेगा। यह पद विशेष रूप से सिविल इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़े उम्मीदवारों के लिए निकाला गया है।

केंद्र सरकार की प्रतिष्ठित नौकरी

डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) का पद NHAI का एक अहम और प्रतिष्ठित पद माना जाता है। इसमें न केवल नौकरी की सुरक्षा मिलती है, बल्कि करियर ग्रोथ की भी अच्छी संभावनाएं होती हैं। चयनित उम्मीदवारों को हाईवे निर्माण और राष्ट्रीय सड़क परियोजनाओं से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों में जिम्मेदारी दी जाएगी।

योग्यता और आयु सीमा क्या है?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही, अभ्यर्थी का GATE 2025 स्कोर वैध होना चाहिए। उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। केवल भारतीय नागरिक ही आवेदन के पात्र होंगे।

बिना परीक्षा मिलेगा शानदार वेतन

डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) पद पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया पूरी तरह से GATE 2025 के स्कोर पर आधारित होगी। मेरिट के आधार पर अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी और इसमें किसी भी तरह की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू शामिल नहीं होगा।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को NHAI की आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट के Recruitment सेक्शन में जाकर Vacancies और फिर Current विकल्प पर क्लिक करें। यहां Deputy Manager (Technical) भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन खोलें और ऑनलाइन आवेदन लिंक के जरिए फॉर्म भरें। सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!