बजट से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, वेतन और पेंशन में 30% तक उछाल, सालाना लाखों का फायदा

Edited By Updated: 24 Jan, 2026 01:27 AM

government employees receive a big gift ahead of the budget

8वें वेतन आयोग के लागू होने से पहले ही केंद्र सरकार ने कुछ सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने पब्लिक सेक्टर जनरल इंश्योरेंस कंपनियों (PSGICs), नाबार्ड (NABARD) और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के कर्मचारियों और पेंशनर्स...

नेशनल डेस्कः 8वें वेतन आयोग के लागू होने से पहले ही केंद्र सरकार ने कुछ सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने पब्लिक सेक्टर जनरल इंश्योरेंस कंपनियों (PSGICs), नाबार्ड (NABARD) और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के कर्मचारियों और पेंशनर्स के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक, यह फैसला कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने और फाइनेंशियल सेक्टर में पेंशनर्स के लिए सोशल सिक्योरिटी मजबूत करने के मकसद से लिया गया है।

कितने लोगों को मिलेगा इस फैसले का फायदा?

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार 46,322 कर्मचारी, 23,570 पेंशनर्स और 23,260 फैमिली पेंशनर्स। कुल मिलाकर 93,000 से ज्यादा लोग इस फैसले से लाभान्वित होंगे। सरकार ने कहा है कि यह कदम कर्मचारियों और पेंशनर्स की लंबी और समर्पित सेवा को सम्मान देने की दिशा में उठाया गया है।

PSGIC कर्मचारियों के लिए वेतन में बढ़ोतरी

पब्लिक सेक्टर जनरल इंश्योरेंस कंपनियों (PSGICs) के कर्मचारियों के लिए— वेतन संशोधन 1 अगस्त 2022 से लागू होगा, कुल वेतन बिल में 12.41% की बढ़ोतरी होगी। इसमें मौजूदा बेसिक वेतन और महंगाई भत्ते (DA) में 14% की बढ़ोतरी शामिल है। इस फैसले से 43,247 PSGIC कर्मचारियों को सीधा फायदा मिलेगा।

RBI पेंशनर्स को मिली बड़ी राहत

सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए भी बड़ा फैसला लिया है।

क्या बदलाव किया गया है?

1 नवंबर 2022 से बेसिक पेंशन और महंगाई राहत (DR) पर 10% की बढ़ोतरी की गई है।

इसका असर क्या होगा?

RBI पेंशनर्स की बेसिक पेंशन 1.43 गुना हो जाएगी। इससे मंथली पेंशन में बड़ा इजाफा होगा। इस फैसले से 22,580 पेंशनर्स और 8,189 फैमिली पेंशनर्स, यानि कुल 30,769 लोगों को फायदा मिलेगा।

नाबार्ड कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए भी खुशखबरी

सरकार ने नाबार्ड (NABARD) के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए भी वेतन और पेंशन में बदलाव को मंजूरी दी है।

नाबार्ड कर्मचारियों के लिए

  • वेतन संशोधन 1 नवंबर 2022 से लागू

  • ग्रुप A, B और C सभी कर्मचारियों को फायदा

  • वेतन और भत्तों में लगभग 20% की बढ़ोतरी

 इससे नाबार्ड का सालाना वेतन बिल करीब 170 करोड़ रुपये बढ़ेगा और 510 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान करना होगा।

नाबार्ड पेंशनर्स को क्या फायदा?

नाबार्ड से रिटायर वे कर्मचारी जिन्हें नाबार्ड ने सीधे भर्ती किया था और जो 1 नवंबर 2017 से पहले रिटायर हुए थे। अब उनकी बेसिक पेंशन और फैमिली पेंशन पूर्व-RBI नाबार्ड कर्मचारियों के बराबर कर दी गई है। पेंशन बदलाव का असर 269 पेंशनर्स, 457 फैमिली पेंशनर्स इन्हें 50.82 करोड़ रुपये का एकमुश्त बकाया और हर महीने 3.55 करोड़ रुपये का अतिरिक्त पेंशन भुगतान मिलेगा।

कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए क्या मायने रखता है यह फैसला?

  • वेतन और पेंशन में 30% तक बढ़ोतरी

  • सालाना लाखों रुपये का सीधा फायदा

  • 8वें वेतन आयोग से पहले बड़ा राहत पैकेज

  • फाइनेंशियल सेक्टर में सोशल सिक्योरिटी मजबूत

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!