GST कटौती से कार की कीमत में बंपर गिरावट! ₹10 लाख की कार अब कितने में मिलेगी, जानकर चौंक जाएंगे

Edited By Updated: 04 Sep, 2025 04:37 PM

gst tax automobile gst 10 lakh rupees car gst cut

देश में टैक्स सिस्टम को लेकर एक नई शुरुआत की ओर कदम बढ़ चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में देश की टैक्स प्रणाली को सरल और आम जनता के लिए अधिक अनुकूल बनाने की बात कही थी। अब उसी वादे को अमल में लाते हुए GST...

नेशनल डेस्क: देश में टैक्स सिस्टम को लेकर एक नई शुरुआत की ओर कदम बढ़ चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में देश की टैक्स प्रणाली को सरल और आम जनता के लिए अधिक अनुकूल बनाने की बात कही थी। अब उसी वादे को अमल में लाते हुए GST प्रणाली में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। सरकार मौजूदा चार-स्लैब GST सिस्टम को खत्म करके इसे दो 5% और 18 % प्रमुख टैक्स स्लैब में बदल दिया है । इस बदलाव से करीब 175 वस्तुओं और सेवाओं पर असर पड़ेगा, लेकिन सबसे ज्यादा फायदा जिस क्षेत्र को मिलने वाला है - वो है ऑटोमोबाइल सेक्टर।

GST काउंसिल का ऐतिहासिक फैसला
3 सितंबर को आयोजित हुई GST काउंसिल की बैठक में इस नये स्ट्रक्चर को अंतिम रूप दिया गया। इसमें यह तय किया गया कि किन उत्पादों को किस नए स्लैब में रखा जाएगा। सबसे अहम बात यह है कि मौजूदा 28% टैक्स स्लैब को घटाकर 18% किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसका सीधा असर छोटे और मिड-रेंज वाहनों की कीमतों पर पड़ेगा, जिससे कारें पहले से कहीं अधिक किफायती हो जाएंगी।

छोटी कारें अब ज्यादा अफोर्डेबल
वर्तमान में 4 मीटर से छोटी और 1.2 लीटर से कम इंजन वाली कारों पर 28% GST के साथ-साथ 1% से 3% तक सेस लगाया जाता है। इस कारण इन गाड़ियों पर कुल टैक्स लगभग 29% से 31% तक हो जाता है। नए GST ढांचे में ऐसी कारों को सीधे 18% टैक्स ब्रैकेट में लाया जाएगा, जिससे कीमतों में लगभग 7-8% तक की गिरावट संभव है।

उदाहरण के लिए:
Maruti Alto K10, जो अभी लगभग ₹4.23 लाख में मिलती है, उसकी कीमत नए टैक्स सिस्टम के तहत ₹3.89 लाख तक आ सकती है।
Renault Kwid जैसे मॉडल्स में भी ₹40,000-₹45,000 तक की गिरावट देखी जा सकती है।

10 लाख की कार कितनी सस्ती हो जाएगी?
अगर किसी कार की बेस प्राइस ₹10 लाख है, तो फिलहाल उस पर कुल मिलाकर 28% GST + 3% सेस = ₹13.10 लाख ऑन-रोड प्राइस होती है।
लेकिन नए टैक्स सिस्टम के तहत अगर यही कार 18% GST के तहत आती है और सेस हटा दिया जाता है, तो यह कार अब केवल ₹11.80 लाख में मिल सकती है। यानी ग्राहक को करीब ₹1.3 लाख की सीधी बचत होगी।

SUV और बड़ी कारों पर भी दिखेगा असर
जहां छोटी कारों को राहत मिल रही है, वहीं SUV और बड़ी गाड़ियों के लिए भी सरकार टैक्स बोझ को संतुलित करने पर काम कर रही है।
इन पर वर्तमान में 28% GST के साथ 15% से लेकर 22% तक सेस लगता है, जिससे कुल टैक्स लगभग 43% से 50% तक पहुंच जाता है।
नई योजना के अनुसार, इन्हें 40% के एकल स्लैब में लाने की तैयारी है। साथ ही, सेस की दरों में भी कटौती की जाएगी ताकि ऑन-रोड कीमतें संतुलित रहें।

 संभावित फायदा:
Mahindra Scorpio, Thar जैसी SUV की कीमतों में ₹2-3 लाख तक की गिरावट देखी जा सकती है।
Hyundai Creta, जो फिलहाल ₹11.11 लाख से शुरू होती है, उसकी कीमतों में भी उल्लेखनीय कमी हो सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!