दूध की कीमतों में बड़ी राहत:  22 सितंबर से कितना सस्ता होगा Amul और Mother Dairy का दूध, देखें लिस्ट

Edited By Updated: 08 Sep, 2025 07:50 AM

gst rate cut amul and mother dairy  milk price 22 september

घर-घर में इस्तेमाल होने वाले दूध की कीमतों में जल्द ही बड़ी गिरावट आने वाली है। सरकार ने हाल ही में जीएसटी परिषद की बैठक में निर्णय लिया है कि पैकेज्ड दूध को 5% GST से मुक्त किया जाएगा। इस फैसले के लागू होते ही देश के सबसे बड़े दूध उत्पादक ब्रांड...

नई दिल्ली: घर-घर में इस्तेमाल होने वाले दूध की कीमतों में जल्द ही बड़ी गिरावट आने वाली है। सरकार ने हाल ही में जीएसटी परिषद की बैठक में निर्णय लिया है कि पैकेज्ड दूध को 5% GST से मुक्त किया जाएगा। इस फैसले के लागू होते ही देश के सबसे बड़े दूध उत्पादक ब्रांड अमूल और मदर डेयरी के दूध के दामों में तुरंत राहत देखने को मिलेगी।

क्या है इस बदलाव का मकसद?
GST की इस छूट से आम उपभोक्ताओं को सीधा फायदा होगा क्योंकि दूध पर लगने वाला 5% कर हट जाएगा। इस कदम का उद्देश्य बढ़ती महंगाई के बीच दूध जैसे आवश्यक वस्तु को और किफायती बनाना है ताकि हर परिवार को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दूध उपलब्ध हो सके।

अमूल और मदर डेयरी की मौजूदा कीमतें
अमूल के उत्पादों में फुल क्रीम दूध ‘अमूल गोल्ड’ की कीमत लगभग ₹69 प्रति लीटर है, जबकि टोंड दूध ₹57 प्रति लीटर बिकता है। इसी तरह मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध ₹69 और टोंड दूध ₹57 के आसपास मिल रहा है। भैंस और गाय के दूध की कीमतें भी ₹50-75 के बीच हैं।

GST हटने के बाद कीमतों में कितनी होगी कमी?
सरकार की योजना के अनुसार, दूध की कीमतों में लगभग ₹3 से ₹4 प्रति लीटर तक की कमी आएगी। उदाहरण के लिए, अमूल गोल्ड की कीमत ₹65-66 के करीब आ जाएगी, वहीं मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत भी इसी रेंज में आने की उम्मीद है। टोंड दूध और भैंस के दूध पर भी इसी तरह की राहत देखने को मिलेगी।

कौन-कौन से दूध के प्रकार सस्ते होंगे?
अमूल गोल्ड (फुल क्रीम) – ₹69 से ₹65-66
अमूल फ्रेश (टोंड दूध) – ₹57 से ₹54-55
अमूल टी स्पेशल – ₹63 से ₹59-60

भैंस का दूध – ₹75 से ₹71-72
गाय का दूध – ₹58 से ₹55-57

मदर डेयरी फुल क्रीम – ₹69 से ₹65-66
मदर डेयरी टोंड दूध – ₹57 से ₹55-56
मदर डेयरी भैंस का दूध – ₹74 से ₹71
मदर डेयरी गाय का दूध – ₹59 से ₹56-57

 आखिर कब से लागू होगा नया नियम?
सरकार का यह फैसला 22 सितंबर 2025 से प्रभावी होगा। इसके बाद अमूल और मदर डेयरी समेत अन्य पैकेज्ड दूध उत्पादों की कीमतें नई GST मुक्त दर पर तय की जाएंगी, जिससे बाजार में दूध की कीमतों में तेजी से कमी आएगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!