कोबरा के डसने पर युवक ने लिया बदला, दांतों से चबा डाला फन, सांप ने तोड़ा दम

Edited By Updated: 06 Nov, 2025 08:17 PM

hardoi man bites cobra head after snakebite uttar pradesh

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कोबरा के डसने पर एक युवक ने गुस्से में सांप को पकड़कर उसका फन दांतों से चबा डाला। युवक की जान बच गई जबकि कोबरा की मौत हो गई। घटना टड़ियावां क्षेत्र के पुष्पताली गांव की है। युवक...

नेशनल डेस्क : जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है। यहां एक युवक को जहरीले कोबरा सांप ने डस लिया, तो उसने बिना डरे उसी सांप को पकड़कर गुस्से में उसका फन अपने दांतों से चबा डाला। इस घटना में युवक की जान बच गई, जबकि कोबरा की मौत हो गई।

यह अनोखी घटना थाना टड़ियावां क्षेत्र के ग्राम पंचायत भड़ायल के मजरा पुष्पताली की है। गांव निवासी पुनीत (28 वर्ष) पुत्र सुरेश के अनुसार, वह 4 नवंबर को अपने खेत पर गया था, तभी अचानक एक किंग कोबरा उसके पैर से लिपट गया और डस लिया। घटना के बाद पुनीत ने घबराने के बजाय हिम्मत दिखाते हुए सांप को हाथ से पकड़ लिया और उसके फन को दांतों से काट डाला।

डसने के बाद पुनीत के पैर में दर्द और चक्कर आने लगे। परिजनों ने तुरंत उसे हरदोई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया। रातभर निगरानी में रखने के बाद 5 नवंबर की सुबह उसकी हालत सामान्य होने पर उसे छुट्टी दे दी गई।

इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. शेर सिंह ने बताया, “पुनीत नाम का युवक जहरीले सांप के काटने के बाद भर्ती हुआ था। सांप किंग कोबरा प्रतीत हो रहा था। उसके लक्षण सामान्य थे, इसलिए इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।” डॉक्टर ने यह भी कहा कि यह बेहद जोखिम भरा कदम था। अगर सांप का जहर उसके मुंह में चला जाता या कोबरा उसे वहां काट लेता, तो उसकी जान बचाना मुश्किल हो जाता।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!