Torrential Rain: 60 किमी की स्पीड से आएगी आंधी, 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित, 18 जून तक मूसलधार बारिश की चेतावनी

Edited By Anu Malhotra,Updated: 16 Jun, 2025 08:23 AM

heavy rain in kerala delhi ncr rain chhattisgarh rain odisha rain

भारत के कई हिस्सों में मानसून पूरी ताकत के साथ दस्तक दे चुका है। मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार, 16 जून के लिए केरल, गोवा और कर्नाटक के तटीय इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इन क्षेत्रों में मूसलधार बारिश, तीव्र हवाएं और भारी जलभराव की आशंका जताई...

नेशनल डेस्क: भारत के कई हिस्सों में मानसून पूरी ताकत के साथ दस्तक दे चुका है। मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार, 16 जून के लिए केरल, गोवा और कर्नाटक के तटीय इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इन क्षेत्रों में मूसलधार बारिश, तीव्र हवाएं और भारी जलभराव की आशंका जताई गई है। वहीं देश के कई अन्य हिस्सों में भी बारिश के साथ तेज हवाओं और बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है।

केरल में मूसलधार बारिश, स्कूलों की छुट्टी घोषित

केरल के अधिकांश जिलों में रविवार से ही तेज बारिश हो रही है और यह सिलसिला 18 जून तक जारी रहने की संभावना है। सोमवार को राज्य के पांच जिलों के लिए रेड अलर्ट और छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। भारी बारिश को देखते हुए त्रिशूर, मलप्पुरम, कन्नूर, वायनाड, कोट्टायम, कोझिकोड, इडुक्की, एर्नाकुलम, पथनमथिट्टा और कासरगोड जैसे जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। राजधानी तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और आलपुझा में येलो अलर्ट जारी किया गया है। तटीय क्षेत्रों में 3.1 से 3.4 मीटर तक ऊंची लहरें उठने की चेतावनी दी गई है। इसके चलते मछुआरों को 18 जून तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

 उत्तर भारत में गर्मी के बीच राहत की बूंदें

दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह से हुई बारिश ने भीषण गर्मी से राहत दी। कई इलाकों में 30-40 मिमी तक बारिश दर्ज की गई। हालांकि, बारिश के चलते कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और 50–60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

दिल्ली में अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी मौसम का बदला मिजाज

इन दोनों राज्यों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाओं और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। लोगों को सलाह दी गई है कि बारिश के दौरान बड़े पेड़ों के नीचे खड़े न हों और खुद को सुरक्षित स्थानों पर रखें।

 कहीं बारिश तो कहीं तपती गर्मी, वाराणसी रहा सबसे गर्म

जहां एक ओर देश के कई हिस्सों में बारिश राहत लेकर आई, वहीं उत्तर प्रदेश के वाराणसी ने 15 जून को देश का सबसे गर्म शहर होने का रिकॉर्ड बनाया। यहां तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसके अलावा उरई, गाजीपुर, बठिंडा (पंजाब), सिरसा (हरियाणा), सीधी (मध्य प्रदेश) और चूरू (राजस्थान) में भी तापमान 41-42 डिग्री के आसपास रहा।

 IMD की सलाह: सतर्क रहें, सुरक्षित रहें

मौसम विभाग ने सभी प्रभावित इलाकों में सावधानी बरतने और गैर जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी है। बारिश के कारण ट्रैफिक, बिजली आपूर्ति, स्कूल और अन्य सेवाओं पर असर पड़ सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!