Heavy Rain Alert: अगले 2 दिनों तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

Edited By Updated: 31 Jan, 2026 02:20 PM

heavy rainfall with thunderstorms is likely for the next two days the imd has

दिल्ली-एनसीआर में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। राजधानी और आसपास के इलाकों में शुक्रवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई, जबकि कई जगहों पर हल्की धूप भी नजर आई। मौसम का यह दोहरा रूप लोगों को भ्रमित कर रहा है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि आने...

नेशनल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। राजधानी और आसपास के इलाकों में शुक्रवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई, जबकि कई जगहों पर हल्की धूप भी नजर आई। मौसम का यह दोहरा रूप लोगों को भ्रमित कर रहा है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिन दिल्ली-एनसीआर के लिए बेहद अहम रहने वाले हैं। पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश, बादल और कोहरे का सिलसिला तेज हो सकता है।

दिल्ली-NCR में येलो अलर्ट, बारिश और कोहरे की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर में अगले दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग का अनुमान है कि बारिश के बावजूद कोहरे से राहत नहीं मिलेगी और दृश्यता प्रभावित हो सकती है।

यूपी के 65 जिलों में कोहरे का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में कोहरे का असर और ज्यादा गंभीर बना हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश के करीब 25 जिलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 40 से अधिक जिलों में येलो अलर्ट लागू है। नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, बरेली और मध्य प्रदेश के ग्वालियर क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले कुछ दिनों तक सुबह के वक्त घना कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है।

पंजाब, हरियाणा और बिहार में भी असर
कोहरे का असर उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी देखने को मिल रहा है। पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। पंजाब के अंबाला समेत कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बठिंडा और आदमपुर में भी चेतावनी दी गई है। बिहार के गया सहित कुछ जिलों में कम दृश्यता को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर भारत में 4 दिन तक बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दिल्ली में 1 से 3 फरवरी के बीच बारिश के आसार हैं। इस दौरान बिजली चमकने, बादल गरजने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है।

तापमान में उतार-चढ़ाव तय
IMD के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद अगले तीन दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। मध्य भारत और महाराष्ट्र में अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है, जबकि गुजरात में अगले 24 घंटों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी के संकेत हैं।

अगले एक हफ्ते तक ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में अगले एक सप्ताह तक मौसम इसी तरह उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। कोहरा, बारिश और तापमान में बदलाव लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है, ऐसे में सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!