हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की पावरफुल बाइक, 1.99 लाख है शुरुआती कीमत

Edited By Updated: 14 Feb, 2024 12:33 PM

hero motocorp launches powerful bike starting price is rs 1 99 lakh

देश की बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने मारविक 440 के आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। ये बाइक हार्ले एक्स 440 पर बेस्ड है। डिज़ाइन के मामले में यह काफी अट्रैक्टिव है और इसमें एक पावरफुल इंजन दिया है।

ऑटो डेस्क: देश की बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने मारविक 440 के आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। ये बाइक हार्ले एक्स 440 पर बेस्ड है। डिज़ाइन के मामले में यह काफी अट्रैक्टिव है और इसमें एक पावरफुल इंजन दिया है। डिटेल में जानते हैं इस बाइक के बारे में-

PunjabKesari

 इतनी है सस्ती-

हीरो फ्लैगशिप की मारविक440 हार्ले डेविडसन एक्स 440 के कंपेरिज़न में 41 हजार रुपए सस्ती है। इसे कंपनी ने अपर प्रीमियम सेगमेंट में पेश किया गया है।

कलर ऑप्शन-

हीरो मैवरिक 440 तीन वेरिएंट के साथ कुल 5 आकर्षक रंग विकल्पों में उपलब्ध है। बेस वेरिएंट आर्कटिक व्हाइट में, मिड वेरिएंट सेलेस्टियल ब्लू और फियरलेस रेड में और टॉप वेरिएंट फैंटम ब्लैक और एनिग्मा ब्लैक में आता है।

PunjabKesari

 वेरिएंट और प्राइज़-

वेरिएंट

प्राइज़

बेस

199,000 रुपए

मिड

214,000 रुपए

टॉप

224,000 रुपए

इस महीने शुरू होगी डिलीवरी-

ऑफिशियल लॉन्च के साथ निर्माता ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक 5,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक करवा सकते हैं। डिलीवरी 15 अप्रैल से शुरू होगी। निर्माता की वेबसाइट के अनुसार, 15 मार्च, 2024 से पहले की सभी बुकिंग के लिए ग्राहकों को 10,000 रुपये की एक्सेसरीज़ और माल की एक किट मिलेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!