Hero की इस बाइक ने लोगों को बनाया अपना दीवाना, Honda Shine को पीछे छोड़ बनीं NO.1

Edited By Updated: 29 Apr, 2025 10:14 AM

hero splendor plus records highest sales in fy 2025

भारत में एंट्री-लेवल बाइक्स की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।  स्कूटर की तुलना में लोग बाइक्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। Hero Splendor Plus तो इस रेस में सबसे आगे है। इस साल (FY25) में इसकी 34,98,449 यूनिट्स बिकी हैं, जो इसे देश की नंबर 1 बाइक...

ऑटो डेस्क. भारत में एंट्री-लेवल बाइक्स की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।  स्कूटर की तुलना में लोग बाइक्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। Hero Splendor Plus तो इस रेस में सबसे आगे है। इस साल (FY25) में इसकी 34,98,449 यूनिट्स बिकी हैं, जो इसे देश की नंबर 1 बाइक बनाती है। पिछले साल (FY24) के मुकाबले इस बार 2,05,125 यूनिट्स ज़्यादा बिकी हैं, मतलब 6.23% की तरक्की हुई है। अभी तो मार्केट में इसका 26.05% हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 77 हज़ार रुपये से शुरू होती है। Honda Shine भी अच्छी बाइक है, लेकिन इस साल सिर्फ 18,91,399 यूनिट्स ही बिकीं, जो Splendor से काफी कम है। चलिए जानते हैं इस शानदार Splendor Plus के बारे में...

क्यों बनी ग्राहकों की पहली पसंद?

PunjabKesari

Hero MotoCorp की Splendor Plus अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत रही है। 30 साल से ज़्यादा हो गए, लेकिन इसका चार्म आज भी बरकरार है। मज़े की बात तो ये है कि इतने सालों में इसके डिज़ाइन में ज़्यादा बदलाव भी नहीं हुए हैं। फैमिली से लेकर यंगस्टर्स तक सबको ये बाइक पसंद आती है। ये चलाने में आरामदायक है और रोज़मर्रा के कामों के लिए एकदम सही है।

दमदार इंजन और माइलेज का बादशाह!

PunjabKesari

Hero Splendor का इंजन सिर्फ अच्छा परफॉर्मेंस ही नहीं देता, बल्कि माइलेज भी शानदार है और ये जल्दी खराब भी नहीं होता। इस बाइक में 100cc का i3s इंजन है, जो 7.9 bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क देता है। इसमें 4 गियर मिलते हैं। ये इंजन इतना अच्छा है कि आपको लगभग 6000 किलोमीटर तक सर्विसिंग की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी! कंपनी का दावा है कि ये 1 लीटर पेट्रोल में 73 किलोमीटर तक चल सकती है। और तो और इस बाइक पर 5 साल या 70,000 किलोमीटर की वारंटी भी मिलती है। हीरो ने इस इंजन को समय के साथ थोड़ा बदला ज़रूर है, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस हमेशा बढ़िया रही है।

कमाल के हैं फीचर्स 

PunjabKesari

इस बाइक में आपको फुली डिजिटल स्पीडोमीटर मिलता है, जिसमें आप रियल टाइम माइलेज भी देख सकते हैं। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है, जिससे आपको कॉल्स, SMS और बैटरी अलर्ट जैसी जानकारी मिलती रहेगी। सबसे अच्छी बात तो ये है कि इसमें USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है, जिससे आप अपना फोन चार्ज कर सकते हैं। रात में देखने के लिए इसमें LED टेललाइट और हेडलाइट भी है। ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!