Edited By Rohini Oberoi,Updated: 06 Jan, 2026 04:23 PM

अपनी मखमली आवाज और बेबाक अंदाज से दुनिया भर के करोड़ों दिलों पर राज करने वाले दिलजीत दोसांझ आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। पंजाब के एक छोटे से गांव से निकलकर ग्लोबल आइकॉन बनने तक का उनका सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। आज दिलजीत न केवल एक...
The journey of Diljit Dosanjh : अपनी मखमली आवाज और बेबाक अंदाज से दुनिया भर के करोड़ों दिलों पर राज करने वाले दिलजीत दोसांझ आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। पंजाब के एक छोटे से गांव से निकलकर ग्लोबल आइकॉन बनने तक का उनका सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। आज दिलजीत न केवल एक बेहतरीन गायक और अभिनेता हैं बल्कि वह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर कलाकार भी बन चुके हैं।
गुरुद्वारे की कीर्तन सेवा से शुरुआत
6 जनवरी 1984 को जालंधर के दोसांझ कलां गांव में जन्मे दिलजीत का संगीत से नाता बचपन से ही जुड़ गया था। संगीत की शुरुआती शिक्षा उन्होंने स्थानीय गुरुद्वारों में कीर्तन गाकर ली। लुधियाना से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने शादियों और स्थानीय कार्यक्रमों में गाना शुरू किया। साल 2004 में उनका पहला एल्बम ‘इश्क दा उड़ा अड्डा’ आया जिसने उनकी सफलता की नींव रखी।

सिनेमा की दुनिया में 'प्रॉपर पटोला' का जादू
म्यूजिक इंडस्ट्री में '5 तारा', 'लवर' और 'गोट' (G.O.A.T) जैसे सुपरहिट गानों के बाद दिलजीत ने अभिनय में कदम रखा:
पंजाबी सिनेमा: साल 2011 में फिल्म 'द लायन ऑफ पंजाब' से डेब्यू किया। इसके बाद 'जट्ट एंड जूलियट' ने उन्हें पंजाब का सुपरस्टार बना दिया।
बॉलीवुड एंट्री: साल 2016 की फिल्म 'उड़ता पंजाब' से उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा और अपनी संजीदा एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर अवार्ड जीता।
आगामी प्रोजेक्ट: जल्द ही वह मच-अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।

कितनी है दोसांझवाला की नेटवर्थ?
आज दिलजीत दोसांझ लग्जरी लाइफस्टाइल और अपनी कमाई के मामले में टॉप पर हैं।
कुल संपत्ति (Net Worth): रिपोर्ट्स के अनुसार दिलजीत की कुल संपत्ति लगभग 172 करोड़ रुपये है।
फीस: वह एक फिल्म के लिए 4 से 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
कॉन्सर्ट की कमाई: लाइव शो और कॉन्सर्ट के लिए वह 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक की तगड़ी फीस वसूलते हैं।
यह भी पढ़ें: 'मेरा पति तो गंजा है, उसने मेरे साथ...' कहते ही थाने पहुंच गई पत्नी, बोली साहब- मेरी निजी तस्वीरें और वीडियो मोबाइल में...
ग्लोबल पहचान: कोचेला का ऐतिहासिक पल
दिलजीत सिर्फ भारत तक सीमित नहीं हैं। वह पहले भारतीय कलाकार हैं जिन्होंने दुनिया के सबसे बड़े म्यूजिक फेस्टिवल 'कोचेला' (Coachella) में परफॉर्म कर इतिहास रचा। आज उनके पास मुंबई से लेकर कैलिफोर्निया तक आलीशान घर और महंगी कारों का कलेक्शन है।