Ransomware ने सी-एज टेक्नोलॉजीज को निशाना बनाया, 300 से ज्यादा बैंकों को ऑफलाइन कर दिया

Edited By Updated: 01 Aug, 2024 03:20 AM

hundreds of small banks have gone offline due to ransomware attacks

मामले से सीधे तौर पर वाकिफ दो सूत्रों ने बताया कि एक प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता पर रैनसमवेयर हमले के कारण करीब 300 छोटे भारतीय स्थानीय बैंकों की भुगतान प्रणाली अस्थायी रूप से बंद हो गई है। सी-एज टेक्नोलॉजीज ने टिप्पणी मांगने वाले ईमेल का जवाब नहीं...

नेशनल डेस्क : प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता सी-एज टेक्नोलॉजीज पर साइबर हमला होने से देशभर के लगभग 300 छोटे वित्तीय संस्थानों के ग्राहकों को एटीएम से नकदी निकालने और यूपीआई का इस्तेमाल करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने कहा कि इस तकनीकी समस्या का असर उन सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के ग्राहकों पर पड़ा है जो एसबीआई और टीसीएस के संयुक्त उद्यम सी-एज पर निर्भर हैं। हालांकि, अन्य बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से काम कर रही हैं।

Regarding interruption in retail payments pic.twitter.com/Ve32ac7WpQ

— NPCI (@NPCI_NPCI) July 31, 2024

अधिकारियों ने कहा कि सी-एज टेक्नोलॉजीज के सिस्टम में सेंधमारी का पता चलने के बाद पिछले दो दिनों से इस मुद्दे का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बड़ी भुगतान प्रणाली की सुरक्षा के लिए सी-एज सिस्टम को अलग करने से लेकर जरूरी सावधानियां बरतनी पड़ीं। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि इस सुरक्षा उल्लंघन के कारण वित्तीय नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने देर शाम एक बयान में कहा, ‘‘सी-एज टेक्नोलॉजीज पर संभवतः रैनसमवेयर हमला हुआ है, जिससे उनके कुछ सिस्टम प्रभावित हुए हैं।''

उन्होंने कहा कि कंपनी को एनपीसीआई द्वारा संचालित खुदरा भुगतान प्रणालियों तक पहुंच से सी-एज को अस्थायी रूप से अलग-थलग करना पड़ा। उन्होंने कहा कि सी-एज टेक्नोलॉजीज के साथ युद्धस्तर पर बहाली का काम किया जा रहा है और एक जरूरी सुरक्षा समीक्षा प्रक्रिया में है। इस बीच, उद्योग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सी-एज के सिस्टम में रैनसमवेयर पाया गया है और उसे हटाए जाने के बाद तीसरे पक्ष ने ऑडिट किया। सब कुछ योजना के अनुरूप होने पर यह बृहस्पतिवार सुबह या दोपहर तक चालू हो जाएगा।

इस अधिकारी ने कहा कि प्रभावित हुए वित्तीय संस्थानों की देशभर में कुल भुगतान प्रणाली की मात्रा में एक प्रतिशत से भी कम हिस्सेदारी है। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के चेयरमैन दिलीप संघानी ने कहा कि गुजरात के 17 जिला सहकारी बैंकों समेत देश भर के लगभग 300 बैंक पिछले दो-तीन दिनों से समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों को 29 जुलाई से परेशानी हो रही है और सॉफ्टवेयर कंपनी के अधिकारी इसे तकनीकी खराबी बता रहे हैं। इस बीच, सी-एज से फौरी टिप्पणी के लिए कोई भी उपलब्ध नहीं था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!