Edited By Pardeep,Updated: 08 Jan, 2026 10:33 PM

उत्तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। सुबह के समय कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम हो रही है, जिससे बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। इसी कारण राज्य के कई जिलों में स्कूलों की...
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। सुबह के समय कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम हो रही है, जिससे बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। इसी कारण राज्य के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।
ताजा आदेशों के मुताबिक, लखनऊ, कानपुर, झांसी, आगरा, सीतापुर और औरैया जिलों में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। चूंकि 11 जनवरी रविवार है, इसलिए इन जिलों में स्कूल 12 जनवरी से दोबारा खुलेंगे।
लखनऊ: कक्षा 8 तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद
राजधानी लखनऊ में जिलाधिकारी (DM) ने कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। डीएम के आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। यह आदेश CBSE, ICSE, यूपी बोर्ड और अन्य मान्यता प्राप्त बोर्डों पर लागू होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। लखनऊ में स्कूल अब 12 जनवरी से खुलेंगे।
झांसी में भी शीतलहर का कहर
झांसी जिले में भी ठंड का प्रकोप जारी है। यहां के डीएम ने कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 10 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। झांसी में भी स्कूल 12 जनवरी से शुरू होंगे।
कानपुर: 10 जनवरी तक छुट्टी, 12 से कक्षाएं शुरू
कानपुर में लगातार गिरते तापमान और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद कर दिए हैं। रविवार की छुट्टी के बाद 12 जनवरी से स्कूल खुलेंगे।
प्रयागराज: 12वीं तक के स्कूल बंद
प्रयागराज में हालात कुछ ज्यादा गंभीर हैं। यहां घने कोहरे और बेहद कम विजिबिलिटी के कारण कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद किए गए हैं। 11 जनवरी रविवार है, इसलिए यहां भी स्कूल 12 जनवरी को खुलेंगे।
सीतापुर और औरैया: प्री-प्राइमरी से 8वीं तक छुट्टी
सीतापुर और औरैया जिलों में प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक सभी सरकारी, परिषद, सहायता प्राप्त, निजी और CBSE/ICSE स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। डीएम के निर्देश के बाद सभी स्कूलों में कक्षाएं निलंबित कर दी गई हैं।
इन जिलों में पहले ही छुट्टी का आदेश
इससे पहले भी ठंड और कोहरे के चलते गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), गाजियाबाद में 10 जनवरी तक सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए जा चुके हैं। वहीं वाराणसी में लगातार कोहरे और ठंड के कारण कक्षा 8 तक के स्कूल 9 जनवरी तक बंद रखे गए हैं।
बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता
प्रशासन का कहना है कि यह फैसला बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। मौसम सामान्य होने पर आगे की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को ठंड और कोहरे से बचाएं और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।