जानिए कमांडर अभिनंदन के बारे में, जो है पाकिस्तान के कब्जे में

Edited By Updated: 27 Feb, 2019 06:13 PM

india pakistan general asif ghafoor commander abhinandan varthaman

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना की ओर से एक भारतीय पायलट को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना के दो पायलटों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक...

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना की ओर से एक भारतीय पायलट को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना के दो पायलटों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक पायलट की पहचान पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के तौर पर पेश की है। 

PunjabKesari,अभिनंदन वर्तमान इमेज एचडी फोटो,abhinandan varthaman image hd photo

21 जून, 1983 को पैदा हुए 35 साल के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पास सेलायुर इलाके रहने वाले बताए जाते हैं। अभिनंदन वतर्मान एक सेवानिवृत्त एयर मार्शल के बेटे हैं।

PunjabKesari,अभिनंदन वर्तमान इमेज एचडी फोटो,abhinandan varthaman image hd photo

   अभिनंदन वर्तमान उड़ा रहे थे मिग 21 बाइसन जेट

अभिनंदन बुधवार को एयर फोर्स के ऑपरेशन में शामिल थे और मिग 21 बाइसन जेट उड़ा रहे थे। पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) ने उनके विमान को मार गिराया, लेकिन अभिनंदन ऐन मौके पर विमान से बाहर निकलने में कामयाब हो गए। लेकिन पाकिस्तानी सीमा में होने के कारण वह हिरासत में लिए गए।

PunjabKesari,अभिनंदन वर्तमान इमेज एचडी फोटो,abhinandan varthaman image hd photo

पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी 46 सेकंड के एक वीडियो में आंखों पर पट्टी बांधे एक व्यक्ति नजर आ रहा और दावा है कि यह व्यक्ति भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन हैं।

#Abhinandan
Getting reapected treatment from #pakarmy. pic.twitter.com/bCaL2DbzBi

— atif (@exdigger59) February 27, 2019

 


वहीं अब पाकिस्तान ने एक और वीडियो जारी किया है कि जिसमें अभिनंदन अपने ठीक होने की जानकारी दे रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अभिनंदन के हाथ में चाय है और वह सही सलामत लग रहा है। 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!