सेना की सात जैकराइफल ने महालशांह में लगाया मेडिकल कैंप

Edited By Updated: 23 Nov, 2021 09:54 PM

indian army organise medical camp at ramgarh samba

सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत सेना की 7 जैकराइफ ल रेजिमैंट ने रामगढ़ के महालशाह गांव में मेडिकल एवं वेटनरी केयर हैल्थ सैंटर लगाया।

साम्बा : सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत सेना की 7 जैकराइफ ल रेजिमैंट ने रामगढ़ के महालशाह गांव में मेडिकल एवं वेटनरी केयर हैल्थ सैंटर लगाया। कैम्प में आम लोगों व उनके मवेशियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। कार्यक्रम का उदघाटन कमांडेंट अभयराज गुलांदे ने किया।

 

इस उदघाटन मौके पर पंचायत महालशाह के पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण भी उपस्थित थे। मेडिकल कैंप में सेना एवं सिविल स्टाफ चिकित्सक विशेषज्ञों, पैरा मेडिकल स्टाफ सदस्यों व वेटनरी विशेषज्ञों ने ग्रामीणों की सेहत जांच करके उनको निशुल्क दवाईयां भी दी गईं। किसानों के मवेशियों जिनमें गाय, भैंस, पालतु कुत्तों आदि की वेटनरी चिकित्सक विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य जांच कर उनकी सही देखभाल के तरीके भी समझाए। मेडिकल कैंप में करीब 200 स्थानीय लोगों शामिल थे। स्थानीय सरपंच जगदीश भट्टी ने इसके लिए सेना की सराहना की व लोगों की मदद के लिए भविष्य में भी इस तरह के निशुल्क मेडिकल कैंप लगाने की अपील की। कमांडेंट अभयराज गुलांदे ने भी कहा कि सेना द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्रामों के माध्यम से लोगों की मदद कर रही है। 


‘’


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!